पिछले कुछ समय से 50 साल की रानू मंडल इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई है जिसने अपनी सुरीली आवाज से लाखो दिलो में जगह बना ली है और लोग उन्हें दूसरी लता मंगेश्कर कहने लगे है। पश्चिम बंगाल के राणाघाट स्टेशन पर गाना गा कर भीख मांगने वाली एक महिला रानू मंडल एक दिन यात्रियों के सामने अपनी सुरीली आवाज में लता मंगेशकर का गाना एक प्यार का नगमा है गा रही थी। एक शख्स अतीन्द्र चक्रवर्ती ने उसका वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड किया और फेसबुक पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और रातों रात यह महिला इंटरनेट सेंसेशन बन गईं।
इसके बाद उन्हें कई जगह से मदद भी मिली और स्थानीय पार्लर से मेक ओवर के लिए भी बुलाया गया । बस फिर क्या था रानू सीखते ही देखते स्टार बन गई ।
रानू मंडल को रियालिटी शो “सुपरस्टार सिंगर” से गाने का ऑफर भी आया है अब वह इस शो के आनेवाले वीकेंड एपिसोड में नजर आएंगी। रानू मंडल इस मौके पर हिमेश और अन्य जजेस के साथ शो में भाग ले रहे बच्चों के साथ भी मिलेंगीl
इतने ही नहीं हिमेश रेशमिया ने अपनी नई फिल्म में रानू को गाना ऑफर किया है। उनकी नई फिल्म “हैप्पी हार्डी एंड हीर” आ रही है। इसी में रानू मंडल ने तेरी मेरी कहानी नाम का गाया है।
रानू का रिकॉर्डिंग करते समय का भी वीडियो हिमेश रेशमिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें रानू मंडल हिमेश रेशमिया के साथ स्टूडियो में खड़ी सॉन्ग रिकॉर्ड करती दिख रही हैं।
रानू को अपनी फिल्म में गाने का ऑफर देने के बारे में बात करते हुआ हिमेश ने कहा कि सलमान भाई के पिता सलीम अंकल ने एक बार मुझे सलाह दी थी कि जब भी तुम लाइफ में किसी टैलेंटेड इंसान से टकराओ तो उसे कभी जाने मत दो। उन्होंने मुझे ये भी कहा था कि उस इंसान को अपने टैलेंट के बलबूते आगे बढ़ने में मदद करो ।
हिमेश ने आगे यह भी कहा, ‘मैं आज रानू जी से मिला हूं और मुझे लगता है कि भगवान की उनपर ऊपर कृपा हैl उनके गाना गाने का अंदाज बहुत ही शानदार हैl मैं उनके लिए जो कर सकता हूं, वह मैं करूंगाl उनके पास भगवान का दिया अनमोल उपहार हैl जिसे पूरी दुनिया के पास लेकर जाने की आवश्यकता हैl ‘मेरी आने वाली फिल्म में रानू जी से गाना गवाकर मुझे लगता है, मैं उनकी आवाज को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करूंगाl’ ‘
रानू ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि ” मुझे बचपन से ही मुझे संगीत सुनने और साथ गाने का शौक था। हालाँकि मुझे मोहम्मद रफ़ी और मुकेशजी के गाने बहुत पसंद थे। यह लता मंगेशकर थीं, जिन्होंने मुझे बहुत प्रेरित किया। मैं उनके गायन से जुड़ी रहती थी और उनका गाना मेरे दिल को छूता रहता है।”
बता दें कि रानू मंडल पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर की रहनेवाली हैं. कम उम्र में ही अपनी मां को खो देने के बाद दिया था रानू का लालन-पालन उनकी आंटी ने किया है। 19 साल की उम्र में, रानू की शादी उसके पड़ोसी बबलू मंडल से हो गई थी और यह कपल रोजी रोटी की तलाश में मुंबई पहुंच गया। हालाँकि, वह डिप्रेशन के कारण लगभग एक दशक पहले राणाघाट लौट आई थी और तब से वह गरीबी में अकेली रह रही है।रानू को एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर और वह पैनिक अटैक से पीड़ित हैं अपना गुजारा रेलवे स्टेशन और लोकल ट्रेन में गाकर करती हैं। रानू मंडल की बिटिया भी 10 वर्षों से अपनी मां से दूर रही थी लेकिन इस गाने के कारण वह भी पास आ गई हैl