कविता कौशिक से रेयान नेने तक इन स्टार्स ने कैंसर पेशेंट के लिए बाल किए डोनेट

stars donated hair for cancer patients

टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस कविता कौशिक ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में अपना नया लुक शेयर किया है इस नए लुक में कविता कौशिक बेहद शार्ट हेयर में नज़र आयी. कविता के शार्ट हेयर देख के कई लोगों के मन में ये सवाल आया होगा की आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया तो आपको बता दे कि कविता ने अपने लंबे-घने बाल कैंसर रोगियो के लिए कटवाए है. कविता कौशिक ने कैंसर पेशेंट के लिये अपने बाल डोनेट किये है इन बालों से कैंसर रोगियों के लिये विग नया जा सकेगा. सिर्फ कविता ही नहीं कविता से पहले भी कई सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने कैंसर पेशेंट के लिए अपने लम्बे बालों का त्याग किया है. तो आइये जानते है किन किन सेलेब्स ने अपने बालों को डोनेट किया है.

रियान नेने (Ryan Nene)

Ryan Nene
Ryan Nene donated his hair for cancer patients

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे रियान नेने ने हाल ही में अपने लम्बे बालों को डोनेट किया था. जिसकी एक वीडियो माधुरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैन्स के साथ शेयर की थी. इस वीडियो में रियान के लम्बे और घने बालो को देखना गया था जिसे उन्होंने कैंसर रोगियों के लिए दान किया है.

मेल्विन लुइस (Melvin Louis)

Melvin Louis
Melvin Louis donated his hair for cancer patients

बॉलीवुड के पॉपुलर सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर मेल्विन लुईस ने भी कैंसर पेशेंट के लिए अपने लंबे बाल डोनेट किए थे. मेल्विन ने करीब 8 साल तक अपने बालों को बढ़ाया था, फिर बाद में उन्होंने अपने बालों को कैंसर पेशेंट के विग बनाने के लिए डोनेट कर दिया था.

निशा (Nisha)

तमिल की टीवी एक्ट्रेस निशा भी इस लिस्ट में शामिल है. निशा भी अपने लम्बे बालों को कटवा कर लोगों की मदद करने के लिए आगे आई थीं. निशा ने बाल कटवाकर डोनेट करने के बाद सोशल मीडिया पर नया हेयर लुक शेयर कर लिखा था, पहली बार किसी अच्छे काम के लिए बाल कटवाए हैं. उम्मीद है अब कोई कैंसर पेशेंट विग पहन पाएगा.

काव्या शास्त्री (Kavya Shastri)

Kavya Shastri
Kavya Shastri donated her hair for cancer patients

साउथ एक्ट्रेस काव्या शास्त्री ने भी ये नेक काम किया है. दरअसल काव्या शास्त्री ने अपने किसी करीबी को कैंसर की वजह से खोया था. वही परिवार के किसी सदस्य को कीमोथेरेपी जैसी दर्दनाक ट्रीटमेंट से गुजरते देखने के बाद काव्य ने कैंसर पेशेंट के लिए बाल डोनेट करने का फैसला किया था.

ओविया (Oviya)

Oviya
Oviya donated her hair for cancer patients

साउथ एक्ट्रेस ओविया ने भी अपने बालों को डोनेट किया है. ओविया ने एक संस्था को अपने बाल डोनेट किए थे और ये संस्था कैंसर पेशेंट के लिए विग बनाने का काम करती है.

Related posts