नीता अंबानी ने होने वाली बहु राधिका से शेयर की खास और बेशकीमती चीज़

Nita Ambani and Radhika

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन और रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अकसर चर्चा में रहती हैं। नीता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां अपने नाम करती हैं। वही नीता अपने बच्चों और बहु के साथ बेहद खास बॉन्ड शेयर करती हैं वही नीता अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट से भी खास बॉन्ड शेयर करती हैं और उन पर दिल खोलकर प्यार लुटाती हैं। दोनों को अक्सर साथ स्पॉट किया गया है और उनका बॉन्ड साफ नजर आता है।

Nita Ambani and Radhika
Nita Ambani shares special and priceless necklace with to be daughter-in-law Radhika

नीता अंबानी अपने परिवार से काफी प्यार करती है ये तो सभी को दिखता है लेकिन वो अपनी बहुओं से भी बेहद प्यार करती है. नीता अपने होने वाली छोटी बहु राधिका से काफी प्यार करती है और उनके साथ बेहद खास बॉन्ड शेयर करती है. नीता और राधिका अक्सर साथ में इवेंट्स पार्टी में नज़र आती है जिसमे उनका बॉन्ड साफ़ दिखाई देता है. वही नीता अपनी होने वाली बहु से इतना प्यार करती है की अपनी चीज़े भी उनसे शेयर करती है.

हाल ही में मुकेश अंबानी की भांजी इशिता सालगांवकर की दूसरी शादी के फंक्शन में राधिका के लिए नीता का प्यार देखने को मिला था, इस फंक्शन में नीता अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट अपनी सास के गहने पहनकर सुर्खियों में आयी है. होने वाली ननद इशिता की शादी के फंक्शन में पूरे अंबानी परिवार के साथ राधिका ने भी शिरकत की थीं। इस फंक्शन में राधिका फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिज़ाइन किये पेस्टल पिंक कलर के लहंगे में नज़र आयी थी. वही इस लहंगे के साथ राधिका ने होने वाली सास का लाखों का नेकलेस कैरी किया था. राधिका ने नीता अंबानी का पोल्की एंड डायमंड से बना एलिगेंट नेकलेस पहना था, जिसे नीता ने कुछ साल पहले बी-टाउन की एक शादी में पहना था।

Nita Ambani and Radhika
Nita Ambani shares special bond with to be daughter-in-law Radhika

आपको बता दे राधिका बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी है. राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद वो भारत आ गईं और साल 2017 में Isprava में सेल्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करने लगीं । राधिका मर्चेंट ने केडार कंसलटेंट, देसाई एंड दिवानजी और इंडिया फर्स्ट जैसी कंपनियों के साथ भी काम किया है । राधिका ने अपनी एक फर्म भी शुरू की है। 24 साल की राधिका को ट्रैकिंग, स्विमिंग और किताबें पढ़ना पसंद हैं ।

Related posts