क्या ड्रग्स का ओवरडोज के कारण नुसरत जहां पहुंची ICU? वीडियो शेयर कर खुद बताई सच्चाई

Nusrat-Jahan-health-update

मशहूर अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां इन दिनों तबीयत खराब होने की वजह से सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों नुसरत जहां की अचानक तबियत ख़राब होने से उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में ये दावा किया जा रहा था कि नुसरत की तबीयत ड्रग्स ओवरडोज़ की वजह से खराब हो गई थी। हालांकि इन सभी सोशल मीडिया पोस्ट्स को नुसरत के परिवार द्वारा अफवाह बताया गया है।

Nusrat-Jahan-health-update

इस पूरे मामले पर नुसरत के परिवार का कहना है कि नुसरत जहां को अस्थमा की समस्या है और इसके चलते पहले भी उनकी तबियत ख़राब हो चुकी है। वही इस मामले पर पुलिस का कहना है कि पति निखिल जैन का जन्मदिन मनाने के बाद नुसरत ने ज्यादा मात्रा में दवा ले ली, जिसके कारण उनकी हालत बिगड़ गई।

हाल ही में ये बात सामने आई की सांस लेने की तकलीफ के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन उनके फैंस ने राहत की सांस तब ली जब नुसरत के स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वो घर वापस आ गईं।

नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर खुद एक वीडियो शेयर कर अपने स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में जानकारी दी है। वीडियो में उन्होंने कहा हैलो, आपकी दुआओं और प्‍यार के लिए धन्‍यवाद. मैं अब बिल्‍कुल ठीक हूं. धूल-मिट्टी के कारण मुझे छोटा अस्थमा अटैक पड़ा था, जो मुझे डॉक्टर ने बताया।’

उन्होंने आगे कहा ,’ मैं कुछ दिनों के आराम के बाद जल्‍द काम पर लौटूंगी. मुझे दिल्‍ली जाना है. आप मेरे लिए दुआ करें. एक बार फिर आप सभी के प्‍यार के लिए धन्‍यवाद. मुझपर भरोसा रखिये. आप सभी को मेरा प्‍यार।’

बता दें कि नुसरत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी और अपनी पति निखिल जैन के साथ की रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहती है।

तबीयत खराब होने के चलते नुसरत जहां सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र में भी हिस्सा नहीं ले पाई। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में नुसरत ने बसीरहाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। जहां उन्होंने भाजपा उम्मीदवार शायंतन घोष को 3,50,369 वोटों से हराया था। चुनाव नतीजों के बाद नुसरत ने कोलकाता स्थित व्यवसायी निखिल जैन के साथ तुर्की के शहर बोडरम में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में 19 जून को शादी की थी।

Related posts