सिंगर पलक मुच्छल बनने वाली है मिथुन की दुल्हनियां, इस दिन लेंगे सात फेरे

Palak Muchhal and Mithoon

मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्मी बॉलीवुड की पॉपुलर प्लेबैक सिंगर पलक मुच्छल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. पलक जिंदगी के नए सफर की शुरुआत करने वाली है. वो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। पलक म्यूजिक कंपोजर मिथुन के साथ सात फेरे लेनी वाली है.

‘चाहूं मैं या ना’ और ‘मेरी आशिकी…’ जैसे तमाम हिट गानों से अपनी पहचान बनाने वाली सिंगर पलक मुच्छल कंपोजर मिथुन से शादी करने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार पलक और मिथुन की शादी 6 नवंबर को होगी। वही कपल का प्री वेडिंग सेलेब्स 4 नवंबर से शुरू होने वाला है. वही इस शादी में फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स के अलावा बी-टाउन के भी कुछ सिलेब्स शामिल होंगे।

Palak Muchhal- Mithoon
Palak Muchhal to tie the knot with composer Mithoon in Mumbai on November 6

शादी के बाद पलक और मिथुन बॉलीवुड के दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट करने वाले है। खबरों के अनुसार ये पार्टी मुंबई में होगी और इसमे कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हो सकती हैं। वही आपको बतादें कई कपल अरेंज मैरिज कर रहा है.

वैसे तो पलक मुच्छल और मिथुन की जोड़ी बतौर सिंगर-कम्पोजर काफी पुरानी है। दोनों ने साथ में इंडस्ट्री को कई हिट सॉन्ग्स दिए हैं। कपल ने साल 2013 में आयी फिल्म ‘आशिकी 2’ में पहली बार साथ काम किया था। इस फिल्म में पलक ने ‘चाहूं मैं या ना’ और ‘मेरी आशिकी’ गाने गाए थे और इन्हे मिथुन ने कम्पोज किया था। दोनों एक-दूसरे को करीब 9 साल से जानते हैं।

पलक ने अपने हिंदी फ़िल्मी में गायिकी की शुरुआत साल 2011 में फिल्म दमादम से की। उसके बाद उन्होंने “ना जाने कबसे”, “एक था टाइगर”, “फ्रॉम सिडनी विथ लव”,”आशिकी 2″ और बंगाली फिल्म रॉकी के लिए गाने गाये। पलक को एक था टाइगर और आशिकी 2 से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. वही मिथुन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में फिल्म जहर से की थीजिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को कई गाने दिए. मिथुन अब तक हिंदी सिनेमा में करीब 200 से अधिक फिल्मों में अपना संगीत और आवाज दे चुके हैं।

Related posts