बॉलीवुड मे कई सिलेब्रिटी अपना नाम कमा चुके हैं वही कई सेलिब्रिटी के बच्चे बॉलीवुड मे अपना काम बनाने वाले है. कई स्टार किड ऐसे है जो लाइम लाइट मे बने रहते हैं और बॉलीवुड में कदम रखने वाले है लेकिन कई स्टार किड ऐसे है जो लाइम लाइट से दूर ही रहते और आगे उन्हें जल्द ही बॉलीवुड मे देखा जाएगा. तो आइये जानते हैं कौन से नाॅन पॉपुलर स्टारकिड बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले है.
रिनी सेन (Renee Sen)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रिनी सेन भी बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार हैं. सोशल मीडिया पर पिछले साल कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें रिनी सेट पर नजर आई थी. रिनी 22 साल की हो चुकी हैं और रिपोर्ट के अनुसार उनकी जनवरी मे आयी ‘सुट्टाबाजी’ नाम की शॉर्ट फिल्म से ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की है.
अरियाना चौधरी (Aryana Chaudhry)
90 के दशक में महिमा चौधरी की खूबसूरती पर्दे पर छाई रहीं। महिमा की बेटी के साथ कुछ समय पहले कई तस्वीरें वायरल हुई थी. महिमा की बेटी अरियाना अपनी माँ की तरह ही बेहद खूबसूरत है. महिमा की बेटी को देखने के बाद उनके बॉलीवुड डेब्यू के कयास लगाए जा रहे थे हालांकि महिमा की बेटी लाइम लाइट से दूर रहती है लेकिन वो जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती है.
अलीजेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri)
बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री भी बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हो रहीं हैं. अलीजेह लाइम लाइट से दूर रहती है लेकिन उन्हें एक ज्वैलरी ब्रांड के एड में देखा गया था. अलीजेह सलमान की बहन अलवीरा खान और निर्माता अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं और जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं.
अंजिनी धवन (Anjini Dhawan)
बॉलीवुड के पॉपुलर ऐक्टर वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी फिल्मों में नजर आ सकती हैl वरुण धवन की भतीजी को करण जौहर अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत लांच कर सकते हैंl अंजिनी धवन, अनिल धवन की पोती हैl खबरों के माने तो अंजिनी ने अपने एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैl वह क्लासिकल और वेस्टर्न फॉर्म में डांस सीख रही हैl इसके अलावा यह भी खबरें आई हैं कि अंजिनी के पास चार या पांच स्क्रिप्ट भी हैl हालांकि उन्होंने एक भी स्क्रिप्ट फाइनल नहीं की हैl उनकी डेब्यू फिल्म 2022 या 23 में आ सकती है. अंजिनी लाइम लाइट से दूर रहती है लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव है.