भारतीय सिनेमा में इन दिनों साउथ इंडस्ट्री दर्शकों को काफी प्रभावित कर रही है. साउथ की फिल्मो को लेकर फैंस का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. मार्च में रिलीज़ हुई साउथ की फिल्म आरआरआर साल 2022 की बड़ी फिल्मों में शामिल है. एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म आरआरआर ने 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई की है. सिनेमा के साथ साथ आज के समय में ओटीटी प्लेटफार्म का क्रेज भी फैंस में काफी है. मई के महीने में साउथ की ये फिल्में ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली है तो आइये जानते है कब और कौन सी साउथ फिल्म ओटीटी पर देखने मिलेंगी.
बीस्ट (Beast)
साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर विजय और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े स्टारर तमिल फिल्म ‘बीस्ट’ पिछले महीने ही सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई थी वही अब एक महीने बाद फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने 4 मई को अपने सोशल मीडिया के जरिए बताया की फिल्म बीस्ट 11 मई को पांच भाषाओं तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर आ रही है।
आरआरआर (RRR)
24 मार्च को सिनेमा घरो में आयी जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने वाले है. सिनेमाघरों में तो आरआरआर ने 1000 करोड़ से अधिक की कमाई की है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में पर रिलीज होने वाली है. वही हिंदी भाषा में ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी। ये फिल्म 20 मई 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ सकती है.
आचार्य (Acharya)
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी और राम चरण स्टारर फिल्म आचार्य 29 अप्रैल को सिनेमा घरों में पहुंची है. ये फिल्म 140 करोड़ के बजट में बनाई गयी है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा वही यह फिल्म राम चरण और चिरंजीवी के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक होने वाली है. वही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद फिल्म के मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज़ करने का फैसला किया है. जानकारी के अनुसार फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर 27 मई, 2022 को रिलीज किया जायेगा.