अमित जैन से लेकर नमिता थापर तक ये हैं शार्क टैंक जजेस के लाईफ पार्टनर

Shark tank judges Life partner

सभी को इंटरटेनमेंट के साथ फंडिग देने वाले बिजनेस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ अपने पहले सीजन से ही सुर्खियों में है। शो का अलग और यूनिक कॉन्सेप्ट दर्शकों को बेहद पसंद आया है। दूसरे सीजन को भी लोग काफी पसन्द कर रहें है।शो के दूसरे सीजन में अमित जैन, पीयूष बंसल, नमिता थापर, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह और अमन गुप्ता बतौर ‘शार्क्स’ यानी जज के रूप में नजर आ रहे हैं। हालांकि, शो से फेम मिलने के बाद सभी जज अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहते हैं। वहीं, उनके फैंस भी उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं। ऐसे में यहां हम आपको शो के पहले और दूसरे सीजन के सभी जजों के पार्टनर के बारे में बताने जा रहे हैं।

अनुपम मित्तल

Anupam Mittal wife
अनुपम मित्तल वाइफ

शादी डॉट कॉम’ के फाउंडर अनुपम मित्तल की वाइफ आंचल कुमार पहले मॉडल रह चुंकी है।ये 1990 से लेकर 2000 के दशक तक फैशन इंडस्ट्री के टॉप मॉडल्स में से एक रही हैं। उन्होंने कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। आंचल ने ‘बिग बॉस सीजन 4’ में भी हिस्सा लिया था और अभी आंचल सोशल मीडिया पर लाइफस्टाइल, फैशन और ब्यूटी को कवर करती हैं। अनुपम और आंचल की शादी 2013 में हुई थी। कपल की एक बेटी है

विनीता सिंह

Vinita Singh husband
विनीता सिंह हसबैंड

कॉस्मेटिक्स ब्रांड ‘Sugar’ की फाउंडर विनीता सिंह के पति कौशिक मुखर्जी इसी कंपनी में को-फाउंडर और सीओओ हैं। विनीता और कौशिक ने साल 2011 में शादी की थी। दोनों दो बेटों विक्रांत और रणवीर के पैरेंट्स हैं।

अमन गुप्ता

Aman Gupta Shark tank judge
अमन गुप्ता की वाइफ

ईयरवियर ऑडियो कंपनी ‘boAt’ के सह-संस्थापक अमन गुप्ता की पत्नी प्रिया डागर नीदरलैंड एमबसीं में विदेश मंत्रालय में वरिष्ठ नीति सलाहकार हैं। कपल को दो प्यारी बेटियों का आशीर्वाद प्राप्त है।

नमिता थापर

Namita thapar family
नमिता थापर हसबैंड

शो की पॉपुलर जज नमिता थापर ने मशहूर बिजनेसमैन विकास थापर से शादी की है। उन्होंने यूरोप और कनाडा में फार्मेसी कंपनी का नेतृत्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह वर्तमान में उनकी कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। इस कपल के दो बेटे हैं, जिनका नाम जय और वीर है।

पीयूष बंसल

Piyush Bansal faimily
पीयूष बंसल वाइफ

चश्मा बनाने वाली कंपनी ‘लेंसकार्ट’ के मालिक पीयूष बंसल की पत्नी निधि मित्तल एक आईवियर ब्रांड में चेयरपर्सन के रूप में काम करती हैं। उन्होंने पहले एक मीडिया पेशेवर और एक कंटेंट मार्केटिंग एजेंसी के संस्थापक के रूप में काम किया है। कपल को एक बेटे का आशीर्वाद प्राप्त है।

ग़ज़ल अलघ

Ghazal alagh
गजल अलघ हसबैंड

मामाअर्थ’ की को-फाउंडर ग़ज़ल अलघ थोड़े समय के लिए पहले सीज़न का हिस्सा थीं। उनके पति वरुण कॉस्मेटिक्स ब्रांड के सह-संस्थापक और सीईओ हैं। उन्होंने पहले कई ब्रांड्स के साथ काम किया है। गजल और वरुण दो बेटों के माता-पिता है

अमित जैन

Amit jain family
अमित जैन वाइफ

कारदेखो’ के फाउंडर अमित जैन अपनी पत्नी पीहू जैन को अपने जीवन की ‘चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर’ कहते हैं। जनवरी 2023 की शुरुआत में अमित ने अपनी पत्नी के जन्मदिन पर एक लंबी पोस्ट साझा की थी और अच्छे-बुरे के माध्यम से उनके निरंतर समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया था। उन्होंने लिखा था, “उनसे मैंने सीखा है कि किसी रिश्ते में सबसे महत्वपूर्ण चीज अच्छे और बुरे के माध्यम से किसी का प्रबल समर्थक होना है। जब मैंने अपना खुद का कुछ शुरू करने और एक अच्छी नौकरी को पीछे छोड़ने के अपने सपने को साझा किया, तो पीहू ने मुझे बहुत उत्साहित किया। जब ‘कारदेखो’ शुरुआती चरण में था और हमें एक बड़ा झटका लगा था, तब उन्होंने मेरे सिर को गिरने नहीं दिया।” अमित और पीहू को दो बेटों का आशीर्वाद प्राप्त है।

अशनीर ग्रोवर

Ashneer grover
अशनीर ग्रोवर वाइफ

भारतपे’ के फाउंडर अशनीर ग्रोवर अमित जैन ने माधुरी जैन से शादी की है। माधुरी ने ‘निफ्ट दिल्ली’ से ग्रेजुएशन किया है। वह अशनीर से तब मिली थीं, जब वे दिल्ली में कोचिंग क्लास ले रहे थे। माधुरी ने इससे पहले ‘BharatPe’ और डिजाइन हाउस सत्य पॉल के साथ भी काम किया था। अशनीर और माधुरी दो बच्चों एक बेटे और एक बेटी के माता-पिता हैं। अशनीर ‘शार्क टैंक इंडिया’ के पहले सीजन का हिस्सा थे, जिन्हें इस बार फैंस बहुत मिस कर रहे हैं

Related posts