‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जल्द ही नए अवतार में दर्शको को करेगा लोट पोट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

टेलीविज़न का फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से दर्शको को मनोरंजित कर रहा है. यह सीरियल सबसे ज्यादा TRP हासिल करने वाले शो में से एक है. दर्शक इस शो को बेहद पसंद करते है. वही दर्शको के लिए अब इस शो को एक अलग अंदाज में पेश किया जायेगा.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’s animated series

तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखने वाले फैंस के लिए इस शो को अब नए अंदाज़ में बनाया जाएगा. हाल ही में खबर आई है कि यह शो अब एनिमेटेड सीरीज में दिखाया जाएगा, जो अप्रैल से प्रसारित होने वाला है. चैनल ‘सोनी येय’ पर इस शो को कार्टून के ज़रिये दिखाया जायेगा. इसमें लोकप्रिय किरदार जेठालाल, दया, बापूजी और टपू एंड कंपनी को एक शानदार एनिमेटेड अवतार में दिखाया जायेगा।

‘सोनी येय चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पर इस एनिमेटेड शो के कुछ प्रोमो शेयर किये है, जिससे देख कर लोग इस कार्टून सीरीज को देखने के लिए काफी बेसब्र है.

TMKOC
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah to now have animated series version

बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सोनी सब चैनल पर दिखाए जाने वाला एक लोकप्रिय शो रहा है,यह शो जुलाई 2008 में पहली बार प्रसारित हुआ था और तब से यह टेलीविजन पर सफलतापूर्वक चलता आ रहा है और लोगो को लोट पॉट करता आ रहा है. आपको बतादे कि यह शो साप्ताहिक कॉलम ‘दुनिया ने ऊंधा चश्मा’ पर आधारित है.

इस शो की कहानी गोकुलधाम नाम की एक सोसायटी में रहने वाले लोगो के परिवार के इर्द गिर्द घूमती है. इस शो में दिलीप जोशी, दिशा वकानी, शैलेश लोढ़ा और मुनमुन दत्ता जैसे सितारे अहम किरदार में देखे गए है. इन कलाकारों ने शुरुआत से ही दर्शकों को अपनी ओर काफी आकर्षित कर रखा है.

Related posts