आज के बॉलीवुड समाचार: 23 मई 2021

Bollywood news

नहीं रहे बॉलीवुड की जोड़ी राम लक्ष्मण के संगीतकार लक्ष्मण

Raam Laxman
Veteran Music Composer Raam Laxman Dies at 78

सलमान खान की बतौर लीड हीरो पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का म्यूजिक देने वाली संगीतकार जोड़ी राम लक्ष्मण के लक्ष्मण का निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

श्रेया घोषाल ने दिया बेटे को जन्म, सोशल मीडिया पर फैन्स संग शेयर की खुशखबरी

 Shreya Ghoshal
Singer Shreya Ghoshal And Husband Shiladitya Welcome A Baby Boy

मशहूर गायक श्रेया घोषाल ने 22 मई की दोपहर बेटे को जन्म दिया है। सिंगर ने पति शिलादित्य एम के साथ अपने बेटे का स्वागत किया। इसके साथ ही अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए सिंगर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया। श्रेया घोषाल की पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

एंजेलिना जोली का सबसे खतरनाक फोटोशूट, 18 मिनट तक शरीर पर चिपकी रहीं मधुमक्खियां

Angelina Jolie
Angelina Jolie was covered with bees for 18 minutes for a photoshoot

हॉलिवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने हाल ही में ‘विश्व मधुमक्खी दिवस’ पर अपना सबसे अजीब और चैलेंजिंग फोटोशूट करवाया. इसके लिए ऐक्‍ट्रेस को अपने शरीर को लगभग 18 मिनट तक सी से कवर करना था। यह शूट नैशनल जियोग्राफिक के साथ मिलकर किया गया है।

जन्नत फेम सोनल चौहान ने गरीबों को बांटा खाना

Sonal Chauhan
Sonal Chauhan distributes food to needy people in Mumbai

अभिनेत्री सोनल चौहान हाल ही में मुंबई के जुहू में शनि मंदिर के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान सोनल जरूरतमंदों की मदद करती हुई नजर आईं। सोनल का एक वीडियो सेलिब्रिटी जर्नलिस्ट विरल भायानी ने शेयर किया है। इस वीडियो में सोनल जरूरतमंदों को पानी की बॉटल और बिस्किट के पैकेट देती नजर आई.

सलमान खान की ‘राधे’ बनी Apple TV पर आने वाली पहली बॉलिवुड फिल्म

Salman Khan’s film Radhe
Salman Khan’s Radhe becomes 1st Bollywood film to air on Apple TV in over 65 countries

सलमान खान की ‘राधे’ बॉलिवुड की ऐसी पहली फिल्म है जो ऐपल टीवी पर देखने के लिए उपलब्ध होगी। ऐपल के जरिए इस फिल्म को बेल्जियम, डेनमार्क, कनाडा, फिजी, मलेशिया, श्री लंका, साउथ अफ्रीका और मॉरिशस सहित 65 देशों में देखा जा सकेगा। केवल इतना ही नहीं बल्कि फिल्म के मेकर्स अन्य प्लैटफॉर्म्स के जरिए इस फिल्म को 100 से ज्यादा देशों में प्रसारित करेंगे.

Related posts