नीना गुप्ता से पहले इन बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में खोले ज़िंदगी के कई राज

Bollywood celebs biography

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी ऑटोबायोग्राफी ”सच कहूं ” को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं इस बात की जानकारी नीना ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये फैंस को दी. नीना ने फैंस को बताया की वो इससे पिछले साल से लिख रही थी और ये अब पूरी हो चुकी है नीना अगले महीने इसे लॉन्च करेंगी और इसकी प्री-बुकिंग अब शुरू हो चुकी हैं. इस बुक में नीना ने अपनी ज़िंदगी से जुड़े कई खुलासे किया है. नीना की इस ऑटोबायोग्राफी में उनकी पर्सनल लाइफ, कास्टिंग काउच, फिल्म उद्योग की राजनीति जैसी बातों को लेकर काफी कुछ लिखा गया है. नीना से पहले भी बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स अपनी ऑटो-बायोग्राफी लॉन्च कर चुके हैं जिसमे वो अपनी ज़िंदगी की अनसुनी दास्तां बता चुके है तो आइए जानते है.

दिलीप कुमार- द सब्सटेंस एंड द शैडोज (The Substance and the Shadow)

Dilip kumar
Dilip kumar’s biography The Substance and the Shadow

बॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार की ऑटोबायोग्राफी साल 2014 में लॉन्च हुई थी इस बुक का नाम दिलीप कुमारः द सब्सटेंस एंड द शैडोज है. एक्टर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में पेशावर के यूसुफ खान भारत के पॉपुलर एक्टर दिलीप कुमार कैसे बने इस बात को बताया. उनकी किताब कई दिलचस्प किस्सों से भरी पड़ी है. किताब में दिलीप ने मधुबाला से रिश्ते, एक्टिंग की शुरुआत, सायरा बानो से पहली मुलाकात से लेकर बाद तक के कई वाकये बताये है.

ऋषि कपूर – खुल्लम खुल्लाः ऋषि कपूर अनसेंसर्ड (Khullam Khulla: Rishi Kapoor Uncensored)

Rishi Kapoor
Rishi Kapoor’s book Khullam Khulla: Rishi Kapoor Uncensored

दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की ऑटोबायोग्राफी साल 2017 में लॉन्च हुई थी इस बुक का नाम खुल्लम खुल्लाः ऋषि कपूर अनसेंसर्ड रखा गया. इस बुक में ऋषि कपूर ने अपनी लाइफ से जुड़े कई राज खोले है. ऋषि ने अपनी बुक में बताया कि ऋषि ने अपनी पहली फिल्म बॉबी के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड 10 हज़ार रुपए में खरीदा था, जो शायद उस समय अमिताभ बच्चन को मिलने वाला था. इस बुक में ऋषि ने अपने पिता और नरगिस के अफेयर के बारे में भी बताया है.

देव आनंद- रोमांसिंग विद लाइफ (Romancing with life)

Dev anand
Dev anand’s book Romancing with life

पिछले छह दशक से अपने अभिनय और निर्देशन से हिंदी फिल्म जगत को समृद्ध बनाने वाले सदाबहार एक्टर देवानंद की ऑटोबायोग्राफी रोमांसिंग विद लाइफ साल 2007 में में लॉन्च हुई थी. इस किताब में देवानंद ने परवीन बाबी से एक तरफा प्यार करने की बात का खुलासा किया था. देवानंद ने बुक में बताया कि वो परवीन बाबी से अपने प्यार का इज़हार करने वाले थे लेकिन परवीन बाबी और राज कपूर की नज़दीकियों को देखते हुए वो पीछे हट गए.

नसीरुद्दीन शाह- एण्ड देन वन डे (And Then One Day)

Naseeruddin Shah
Naseeruddin Shah’s book And Then One Day

बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की ऑटोबायोग्राफी एण्ड देन वन डे साल 2014 को लॉन्च हुई थी. नसीरुद्दीन ने इस बुक में अपनी शादी से जुड़े कई राज बताये नसीरुद्दीन शाह ने खुलासा किया कि उन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में 34 साल की पाकिस्तानी परवीन से शादी की थी. और जब उनकी पहली बच्ची होने वाली थी उस समय उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वाइन किया था जिसके बाद उन्हें उनकी शादी और बच्ची बोझ लगने लगी थी. नसीरुद्दीन ने खुलासा किया था की उन्होंने 12 सालों तक अपनी बेटी की शक्ल नहीं देखी थी और न ही अपनी पत्नी से मुलाकात की थी.

शत्रुघ्न सिन्हा- एनीथिंग बट खामोश (Anything But Khamosh)

Shatrughan Sinha
Shatrughan Sinha’s book Anything But Khamosh

बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी एनीथिंग बट खामोश को साल 2016 में लॉन्च किया था. इस बुक में शत्रु की निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे हुए है. इस बूक्मे शत्रु ने अपने और अमिताभ बच्चन के बीच की कड़वाहट के भी किस्से बताये है. शत्रु ने खुलासा किया था कि उनके और अमिताभ बच्चन के रिश्ते बेहद कड़वे रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि बिग बी उनकी कामयाबी से जलते थे और कई बार ऐसा भी हुआ जब साथ शूटिंग करते हुए अमिताभ ने अपनी गाड़ी और छाता तक शेयर करने से इनकार कर दिया था. हालंकि इस बुक लॉन्चिंग के वक़्त दोनों ने एक-दूसरे के लिये सारी कड़वाहटें भुला दी थी.

करण जौहर- एन अनसूटेबल ब्वॉय​​​​​​ (An Unsuitable Boy)

Karan Johar
Karan Johar’s book An Unsuitable Boy

बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर की ऑटोबायोग्राफी एन अनसूटेबल ब्वॉय​​​​​​ साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस बुक में करण जौहर के व्यक्तित्व और उनकी जिंदगी के बारे में जितने भी सवाल है सभी के जवाब दिए गए है. इस बुक में करण ने अपनी सेक्सुअलिटी के बारे में भी बताया है.

शशि कपूर- द हाउसहोल्डर, द स्टार (Shashi Kapoor: The Householder, the Star)

Shashi kapoor
Shashi kapoor’s book Shashi Kapoor: The Householder, the Star

बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर शशि कपूर की बायोग्राफी शशि कपूर – द हाउसहोल्डर, द स्टार 6 मई 2016 को लॉन्च हुई थी. इस पुस्तक में शशि कपूर के जीवन एवं उनके व्यक्तित्व के बारे में लिखा गया है, इस बुक को फिल्म जर्नलिस्ट असीम छाबड़ा ने लिखा है.

प्रेम चोपड़ा- प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा (Prem Naam Hai Mera, Prem Chopra)

Prem Chopra
Prem Chopra’s book Prem Naam Hai Mera, Prem Chopra

बॉलीवुड एक्टर प्रेम चोपड़ा की किताब प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा साल साल 2014 में रिलीज़ की गयी थी. फिल्मो में प्रेम चोपड़ा को अक्सर खलनायक के किरदार में ही देखा गया है. लेकिन उनकी बुक एक ऐसे शख्‍स के बारे में बताती है जो जिन्‍दगी में बहुत नेकदिल है. प्रेम चाहते थे कि अभिनय की दुनिया में वह एक हीरो के रूप में कामयाब हो, उसे एक आदर्श अभिनेता के रूप मे शोहरत मिले। लेकिन प्रेम चोपड़ा ने खलनायक के रोल में भी जिन-जिन किरदारों को निभाया और अभिनीत किया उन्‍हें सिनेपट पर अमर कर दिया।

Related posts