आज के बॉलीवुड समाचार | Today’s Bollywood News: 3 December 2021

Top 5 News

नहीं रहे मिर्जापुर के ललित उर्फ ब्रह्मा मिश्रा

Bramha Mishra
Actor Bramha Mishra Found Dead at Home

मिर्जापुर के मुन्ना भैया के खास दोस्त ललित का किरदार निभाने वाले एक्टर ब्रह्मा मिश्रा का निधन हो गया है। ब्रह्मा मिश्रा की लाश को 3 दिन बाद मुंबई पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रह्मा मिश्रा का निधन हार्टअटैक की वजह से हो गया था। जिसके बाद उनका मृत शरीर घर के अंदर बाथरूम में 3 दिन तक रहा।

तड़प की स्क्रीनिंग में अथिया शेट्टी ने मारी केएल राहुल संग एंट्री

KL Rahul and Athiya Shetty
KL Rahul and Athiya Shetty’s first super stylish public appearance

फिल्म स्टार अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म तड़प की स्पेशल स्क्रीनिंग हाल ही में रखी गई। जिसकी तस्वीरों ने दिन भर सोशल मीडिया पर छाई रहीं. इस बीच अहान शेट्टी की फिल्म की स्क्रीनिंग में बहन अथिया शेट्टी ने अपने बॉयफ्रेंड केएल राहुल संग एंट्री मारकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

राखी सावंत के पति ने तेजस्वी प्रकाश को छेड़ा

Tejasswi Prakash
Tejasswi Prakash confides in Karan Kundrra that Rakhi Sawant’s husband Ritesh made her uncomfortable

एक्ट्रेस राखी सावंत ने बिग बॉस 15 में अपने पति रितेश के साथ एंट्री ली है। इस दौरान एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में एपिसोड में करण कुंद्रा से बात करते हुए बताया कि रितेश उन्हें बार-बार छूने की कोशिश कर रहा था। जिसके बाद वो अनकंफर्टेबल हो गई थीं.

नेहा श्री के अकाउंट हैकिंग मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने फेसबुक को जारी किया नोटिस

Neha Shree
Bhojpuri actress Neha Shree’s Facebook account gets hacked

नेहा श्री ने हाल ही में हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई उनके फेसबुक को हैक करके अश्रील सामग्री और कमेंट्स कर रहा है। वही इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने नेहा श्री की याचिका पर दिल्ली पुलिस और फेसबुक से जवाब मांगा है.

आंध्र प्रदेश के बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आए सितारे

Chiranjeevi and Ram Charan
Chiranjeevi and Ram Charan Contribute Rs 25 Lakh Each for Andhra Flood Relief

आंध्र प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए साउथ फिल्मों के दो अभिनेता सामने आए हैं। मेगास्टार चिरंजीवी और राम चरण ने बाढ़ग्रस्त इलाकों के पीड़ितों की मदद के लिए आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

Related posts