इंडिया के टॉप मेक अप ब्रांड कौनसे है

Top make up brand in india

सभी को मेक अप करना काफी पसंद होता है।और इसके लिए लोग टॉप ब्रांड के मेक अप प्रॉडक्ट ही यूज करना पसंद करते है। क्योंकि कोई भी अपनी स्कीन के साथ रिस्क नहीं लेना चाहता।जिन लोगों को मेकअप करना बहुत पसंद होता है, वे लोग हमेशा नए-नए मेकअप प्रोडक्ट्स ट्राई करते रहते हैं।जिस तरह कपड़ो का ट्रेंड बदलता है ठीक उसी तरह हमेशा मेकअप का भी ट्रेंड बदलता रहता है, इसलिए अच्छे मेक अप प्रॉडक्ट यूज करना आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद है।भारत में कई ऐसे ब्रांड है जिनके मेक अप प्रॉडक्ट की क्वालिटी काफी अच्छी है आइए जानते है उन ब्रांड के बारे में।

Mac

Mac

Mac 1984 में टोरांटो में लांच हुआ था।आज दुनियां में सबसे ज्यादा इसका मार्केट है। Mac ने शुरुआत में सिर्फ 6 शेड्स में ही अपनी लिपस्टिक लांच की थी। आज मेक अप के हर प्रॉडक्ट इस कंपनी के पास है। मेक को प्रोफेशनल इंडस्ट्री से नॉर्मल लाइफ में तक यूज किया जाता है।कम्पनी के product पहले सिर्फ मेक अप प्रोफेशनल के लिए थे।लेकिन अब सभी जगह इसका यूज किया जाता है।| इस brand के product सभी की needs को ध्यान में रखकर बनाया गया है | साथ में skin care product को भी launch किया है |

लैक्मे

लैक्मे

लैक्मे एक इंडियन कॉस्मेटिक ब्रांड है। यह हिंदुस्तान यूनिलीवर का ब्रांड है।लैक्मे भारत में Cosmetics Brands में नंबर 1 पर है। इंडिया में शायद ही ऐसा कोई होगा जिसने लैक्मे के प्रोडक्ट यूज नहीं किया होगा। इस ब्रांड का यूज इंडिया में सबसे ज्यादा किया जाता है। लैक्मे के प्रोडक्ट हर स्किन टोन में मिल जायेंगे। इनके काजल से लेकर हर प्रोडक्ट फेमस है। इंडिया की टॉप एक्ट्रेस इसका एड करती है। हर साल लैक्मे अपना फैशन वीक भी ऑर्गनाइज करता है।

लॉरियल

लॉरियल

लॉरियल एक फ्रैंच कॉस्मेटिक ब्रांड है। ये दुनिया के सबसे फेमस ब्रांड्स में से एक है।इसकी स्थापना वर्ष 1909 में हुई थी।और इंडिया मे यह ब्रांड 1995 में लांच हुआ। अदिति राव हैदरी, शोभिता धूलिपाला, शक्ति मोहन, और मिताली राज इसकी ब्रांड एंबेसडर रह चुकीं है।इस ब्रांड के हेयर कलर से लेकर स्किन केयर तक, सन प्रोटेक्शन से लेकर हेयर केयर तक, परफ्यूम से लेकर-अलग अलग मेकअप प्रोडक्ट आपको मिल जायेंगे। वैसे इसके प्रोडक्ट कॉस्टली रहते है पर अच्छी क्वॉलिटी के होते है।

मेबेलिन

मेबेलिन

मेबेलिन न्यूयॉर्क एक फेमस ग्लोबल मेकअप ब्रांड है और इसके प्रोडक्ट्स दुनिया भर में 130 से अधिक देशों में उपलब्ध है। इस ब्रांड के 200 से अधिक प्रोडक्ट हैं। मेबेलिन फाउंडेशन से लेकर मस्कारा तक, आई शैडो से लेकर लिपस्टिक तक मेकअप की एक बड़ी रेंज आपको मिल जाती है। मेबेलिन की FIT-Me रेंज को भारत में लोगों ने खूब पसंद किया है। मेबेलिन का फिट मी फाउंडेशन और मस्कारा आज बहुत से लोग पसंद करते है।मेबेललाइन का फोकस 13-24 एज की लड़कियों पर होता है।यह दुनिया के सबसे बड़े मेक अप ब्रांडों में से एक है, है।

रेवलॉन

रेवलॉन

रेवलॉन एक अमेरिकी इंटरनेशनल मेकअप कंपनी हैं और यह कंपनी स्किनकेयर , मेकअप प्रोडक्ट्स परफ्यूम perfume और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बनाती है। इसका मुख्यालय न्यू यॉर्क सिटी में है। अच्छी क्वॉलिटी के ब्यूटी प्रोडक्ट्स, हेयर केयर एंड स्किन केयर रेंज और हेयर कलर प्रोडक्ट्स की एक अच्छी वैरायटी मिल जाती है। रेवलॉन के पास लिप मेकअप की बहुत अच्छी रेंज हैं और यह काफी फेमस भी है क्योंकि ये प्रोडक्ट्स मार्केट में अच्छी रेंज में मिल जाते है। रेवलॉन के कंसीलर, फाउंडेशन और पॉउडर ये प्रोडक्ट्स चीन में बनते हैं वहीं लिप शेड्स, लिप बाम और लिप ग्लॉस जैसे प्रोडक्ट्स अमेरिका में बनते हैं।

कलर बार

कलर बार

कलरबार भारत में Leading Cosmetic Brands में से एक है। इसके प्रोडक्ट हर स्कीन टोन के लिए मिल जायेंगे।कलर बार के प्रोडक्ट हर मौसम के लिए आते है। कलर बार की आई शेडो से लेकर आपको हर मेक अप प्रोडक्ट मिल जायेगा। इसे दुनियां के टॉप ब्रांड में से एक माना जाता है।

एनवाईएक्स

एनवाईएक्स

NYX पहले California-based Cosmetic Company थी, जिसे अब वर्ष 2014 में L’Oreal द्वारा Taken Over कर लिया गया है। यह ब्रांड लिप क्रीम, आईलाइनर और मेकअप प्रोडक्ट के लिए जाना जाता है।Nyx के प्रोडक्ट बिग्नर से लेकर एक्स्पर्ट तक यूज करते है।nyx के प्रोडक्ट आज दुनियां के टॉप देशाें में बिकते हैं।

Lotus

Lotus

लोटस ब्रांड की स्थापना 1993 में कमल पासी ने की थी | इस कम्पनी में स्किन क्लीनर, हेयर ऑयल शैम्पू , विंटर केयर और सनस्क्रीन के प्रोडक्ट शामिल है | लोटस हर्बल से कॉस्मेटिक प्रोडक्ट तक बनाती है।ये कंपनी natural ingredient का use कर प्रोडक्ट बनाती है और कैमिकल बेस्ट कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को अवॉयड करती है | लोटस ज्यादा एड्स नहीं करती हैं।और साथ ही इनके प्रॉडक्ट प्राइस भी कम होते हैं |

हिमालया

हिमालया

हिमालय हर्बल एक बहुत ही फेमस इंडियन हर्बल ब्रांड है इसमें ब्युटी से लेकर हेल्थ केयर के लिए प्रोडक्ट शामिल है। इस ब्रांड के प्रॉडक्ट कोई भी एर्फोर्ड कर सकता है। हर्बल से लेकर कॉस्मेटिक तक हर प्रोडक्ट बनाता है।इसकी क्रीम और फेस पैक मार्केट में काफी ज्यादा यूज किए जाते है।

बायोटिक

बायोटिक

बायोटीक 1984 में विनीता जैन द्वारा लॉन्च किया गया था | इस company में बनाए जाने वाले product जड़ी बूटियों द्वारा बनाया जाता है | इसमें कोई भी synthetic fragrance का इस्तेमाल नही किया जाता है | अगर आप natural ingredient वाले product का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो biotique के साथ जा सकते हैं |मार्केट में इससे रिलेटेट हर प्रोडक्ट अवलीबल है।

Related posts