शिखर धवन से लेकर शोएब मलिक तक इन क्रिक्रेटर्स के हुए है तलाक

वो क्रिकेटर जिनके डीवोर्सेड हुए है

कहते हैं शादी जन्मों जन्मों का साथ होता है।दो लोग जब एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधते है तो वो जन्मों जमनातर के लिए एक दूसरे के हो जाते है।लेकिन इसी प्यारे खुबसुरत से रिश्ते में जब किसी वजह से दरार आ जाए तो यह अनमोल सफर एक पल में ही खत्म हो जाता है। हमारे खिलाड़ियों के रिश्ते में कम ही दरार देखने को मिलती है।लेकिन आपको बता दें मैदान में जीतने वाले ये खिलाड़ी अपने जीवन में हार गए है।आइए जानते है कौनसे वो खिलाड़ी है जिनके तलाक हुए है।

मोहम्मद अजहरुद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने भी अपनी पहली पत्नी नौरीन से तलाक लिया था. दोनों ने 1987 में शादी रचाई थी लेकिन ये शादी नौ साल ही चल सकी. 1996 में दोनों अलग हो गए. इन दोनों के तलाक की वजह अजहरूद्दीन का फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी से अफेयर था. बाद में ये दोनों भी अलग हो गए।

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक की पहली शादी भी ज्यादा चल नहीं सकी.उन्होंने निकिता नाम की लड़की से 2007 में शादी की थी लेकिन 2012 में दोनों का तलाक हो गया. इन दोनों के तलाक की वजह निकिता और कार्तिक के दोस्त तमिलनाडु के क्रिकेटर मुरली विजय के बीच अफेयर बताया जाता है.

जवागल श्रीनाथ

जवागल श्रीनाथ

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने 1999 में ज्योत्सना नाम की लड़की से शादी की लेकिन दोनों ज्यादा दिनों तक इस रिश्ते को कायम नहीं रख पाए. 2003 में श्रीनाथ ने खेल को अलविदा कह दिया था. इसके चार साल बाद यानी 2007 में श्रीनाथ और ज्योत्सना का तलाक हो गया.

विनोद कांबली

विनोद कांबली

विनोद कांबली की पहली शादी भी ज्यादा दिन नहीं चल सकी थी. कांबली ने 1998 में नोएला लुईस से शादी की थी. वह एक होटल पर रिसेप्शनिस्ट थीं. लेकिन इन दोनों की शादी ज्यादा चल नहीं सकी और दोनों ने आम सहमति से तलाक लेने का फैसला किया.

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी की शादी विवादों के चलते सुर्खियों में रही. शमी ने हसीन जहां से 2014 में शादी की थी, लेकिन फिर इन दोनों के बीच खटपट होने लगी. हसीन जहां ने शमी और शमी के परिवार के खिलाफ उन्हें प्रताड़ित करने के आरोप लगाए. मामला पुलिस और कोर्ट तक भी पहुंचा. दोनों का अभी तलाक नहीं हुआ लेकिन यह दोनों अब साथ नहीं रहते हैं.

ब्रेट ली

ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी इस सूची में शामिल हैं. उन्होंने 2006 में एलिजाबेथ कैंप नाम की लड़की से शादी की थी. लेकिन 2008 में इन दोनों का तलाक हो गया. ऐसा कहा जाता है कि इसका कारण ली का परिवार को समय न दे पाना रहा. वहीं बाद में कुछ ऐसी भी खबरें थीं कि कैम्प का एक मशहूर रग्बी प्लेयर से अफेयर चल रहा था.

वसीम अकरम

वसीम अकरम

वसीम अकरम की पहली शादी हुमा मुफ़्ती से 1995 में हुई थी। पहली शादी से उनके 2 बच्चे भी हैं। 25 अक्टूबर 2009 को हुमा मुफ़्ती की मौत मल्टीपल ऑर्गन फेलियर्स की वजह से हो गई थी। हुमा मुफ़्ती की मौत के बाद वसीम अकरम ने 7 जुलाई 2013 को ऑस्ट्रेलियाई मूल की लड़की शनायरा थॉम्पसन से दूसरी शादी कर ली थी।

शोएब मलिक

शोएब मलिक

सानिया मिर्जा से शादी करने से पहले उन्होंने साल 2002 में शोयेब मालिक ने आयशा सिद्दीकी नाम की महिला से शादी की थी। लेकिन, शादी से पहले शोएब ने आयशा को तलाक दे दिया। शोएब की दूसरी शादी में भी अनबन की खबर आ रही थी। लेकिन इन दोनो ने अपनी तरफ से कोई बयान नहीं दिया। शोएब मलिक ने पाकिस्तान टीम के लिए कुल 287 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 34.5 की औसत से 7534 रन बनाए हैं।

जोंटी रोड्स

जोंटी रोड्स

जोंटी रोड्स की शादी पहले केट मैकार्थी नाम की महिला से हुई थी। लेकिन 19 साल तक चली यह शादी 2013 में टूट गई। पहली शादी खत्म होने के बाद, उन्होंने अगले साल मेलानी वोल्फ के साथ सात फेरे लिए। जोंटी रोड्स की गिनती क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन फील्डरों में होती है। कहा ये भी जाता है कि फील्डिंग की वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी खेलने का मौका मिला. हालांकि इस मामले में कितनी सच्चाई है। उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 35.7 की औसत से 2532 रन बनाए हैं। उन्होंने 245 एकदिवसीय मैचों में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 35.1 की औसत से कुल 5935 रन बनाए हैं।

शिखर धवन

शिखर धवन

भारतीय स्टार बल्लेबाज शिखर धवन को वाइट बॉल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है। बता दें कि, टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के बाद धवन को टीम से बाहर कर दिया गया था।शिखर और आयशा अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश थे. सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूजे के साथ फोटो शेयर करते रहते थे. तस्वीरों में यह कपल बेहद खुश और मस्त नजर आता था. शिखर और आयशा के तलाक की अहम वजह तो अब तक पता नहीं चल पाई है।

Related posts