Wedding shopping: भारत में शादियों का सीजन आ चुका है। ऐसे में शादी की शॉपिंग करने के लिए कपल्स इधर-उधर घूमते ही है। अपनी शादी में लड़कियां सबसे ज्यादा एक्साइटड रहती है उन्हें उनके शादी के कपड़ों का कलेक्टशन सबसे बेस्ट चाहिए होता है। ऐसे में लड़कियां काफी कंफ्यूज़ रहती है कि वो अपनी शादी की शॉपिंग कहां से करें?
तो आज हम आपको इस आर्टिकल में दिल्ली-एनसीआर के कुछ ऐसे मार्केट के बारे में बताएंगे जहां से आप अपनी शादी की शॉपिंग दिल खोलकर कर सकते है। यहां आपको ब्राइडल लहंगे से लेकर डिजाइनर साड़ी, शरारा, सूट, फुटवियर तक सही दामों में मिल सकते है। तो चलिए जानते है इन मार्केट के बारे में…
चांदनी चौक
दिल्ली में स्थित चांदनी चौक मार्केट शादी की शॉपिंग के लिए बहुत की बेहतरीन ऑप्शन है। इस मार्केट में आपको मनीष मल्होत्रा, रितु कुमार, सब्यसाची जैसे बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर के कॉपी किए हुए डिजाइनर लहंगे, साड़ियां, सूट, शरारा सही पैसों में मिलते है। यहां आउटफिट आपको काफी पसंद आने वाला है।
गांधी मार्केट
शादी की शॉपिंग के लिए गांधी मार्केट भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यदि आपको कम दाम में ज्यादा शॉपिंग करनी हैं, तो आप गांधी मार्केट में जा सकते है। क्योंकि ज्यादातर ऐसा होता कि सारी बात घूम-फिरकर बजट पर आकर रूक जाती है। लड़कियों के मन में यह भी आता है कि सामान महंगा लें या सस्ता… ऐसे में आप गांधी मार्केट जा सकते है। यहां आपको कम दाम में सही समान मिल जाएगा। बता दें, गांधी मार्केट को एशिया का सबसे बड़ा टैक्सटाइल हब के रूप में भी जाना जाता है।
लाजपत नगर मार्केट
लाजपत नगर का नाम तो हर शख्स ने सुना ही होगा। आप अपनी शादी की शॉपिंग के लिए लाजपत नगर का भी रूख कर सकते है। लाजपत नगर का मार्केट एक ऐसा मार्केट हैं, जहां आप कम पैसों में काफी कुछ खरीद सकते है। यहां आपको आपके पसंद के डिजाइनर ड्रेस, साड़ी, लहंगा आदि आसानी से मिल जाएगा। और यदि आप आटिफिशियल ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं, तो आप लाजपत नगर मार्केट जरूर जाएं।
लक्ष्मी नगर मार्केट
शादी की शॉपिंग करनी हैं, तो आपको दिल्ली में कई मार्केट मिल जाएंगे उसमें से एक है लक्ष्मी नगर का मार्केट… बता दें, लक्ष्मी नगर मार्केट शादी की शॉपिंग के लिए काफी फेमस है। इस मार्केट में आपको हर चीज मिल जाएगी जिसे पहनकर आप अपने लुक को एकदम से बदल सकते हैं। लक्ष्मी नगर मार्केट से लंहगे से लेकर अच्छी-अच्छी डिजाइन के फुटवियर भी ले सकते है।
करोल बाग
दिल्ली-एनसीआर का करोल बाग मार्केट शादी की शॉपिंग के लिए काफी अच्छा विकल्प है। करोल बाग में आपको आपके बजट की काफी अच्छी-अच्छी और डिजाइनर साड़ी, सूट, लहंगा, फुटवियर आदि मिल सकता है।
रजौरी गार्डन
शादी की शॉपिंग के लिए राजौरी गार्डन का नाम तो हर किसी ने सुना ही होगा। यदि आपका बजट बहुत अच्छा है तो आप रजौरी गार्डन जरूर वीजिट करें। यहां आपको महंगे और डिजाइनर लहंगे और साड़ी आदि मिलते हैं। यहां किराए पर भी साड़ियां मिल जाती है।