1960 में वजूद में आया था महाराष्ट्र, जानिए अब तक के महाराष्ट्र के सभी मुख्यमंत्री

List of Chief Ministers of Maharashtra

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने देर रात बुधवार को फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा दे दिया। सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव सरकार की याचिका को खारिज कर दिया और महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। ठाकरे के इस्तीफे के साथ ही महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन किया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने एलान किया कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम पद की आज शाम साढ़े सात बजे शपथ लेंगे. साल 1960 में महाराष्ट्र अलग राज्य के तौर पर वजूद में आया. इससे पहले इसे बॉम्बे प्रदेश के नाम से जाना जाता था. जिसके तहत महाराष्ट्र और गुजरात दोनों राज्य इसका हिस्सा थे. तो आइये आज जानते है अब तक के महाराष्ट्र के सभी मुख्यमंत्री।

मोरारजी देसाई (Morarji Desai)

बॉम्बे प्रदेश के सब से पहले मुख्यमंत्री मोरारजी देसाई बने थे. मोरारजी देसाई 1950 में मुख्यमंत्री बने थे और 31 अक्टूबर 1956 तक इस पद पर कार्यरत रहे.

यशवंत चव्हाण (Yashwantrao Chavan)

मोरारजी देसाई के बाद यशवंत चव्हाण बॉम्बे प्रदेश के दूसरे सीएम बने. यशवंत चव्हाण 1960 में सीएम बने, जो 19 नवंबर 1962 तक रहे. यशवंत चव्हाण 1960 में वजूद में आया था महाराष्ट्र के पहले सीएम रहे.

मारोतराव कन्नमवार (Marotrao Kannamwar)

मारोतराव कन्नमवार महाराष्ट्र के तीसरे सीएम बने। उन्होंने 1962 से 24 नवंबर 1963 तक सीएम का कार्यभार संभाला

आरके सावंत (R K Sawant)

मारोतराव कन्नमवार के बाद आरके सावंत 1963 में महाराष्ट्र के सीएम बने और 4 दिसंबर 1963 तक इस पद पर रहे.

यशवंतराव चव्हाण (Yashwantrao Chavan)

आरके सावंत के बाद यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र के अगले सीएम बने और लगातार तीन बार उन्होंने साल 1963, 1967 और 1972 तक मुख्यमंत्री के पद को संभाला.

शंकरराव चव्हाण (Shankarrao Chavan)

यशवंतराव के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर शंकरराव चव्हाण बैठे. शंकरराव चव्हाण भी लगातार तीन बार 1975,1977 और 1986 तक सीएम का कार्यभार संभाला.

वसंतदादा पाटिल (Vasantdada Patil)

शंकरराव चव्हाण के पद छोड़ने के बाद वसंतदादा पाटिल मुख्यमंत्री बने और उन्होंने दो बार 1978 और 1983 में सीएम की कमान संभाली थी.

शरद पवार (Sharad Pawar)

इसके बाद आठवें मुख्यमंत्री के रूप में शरद पवार ने चार बार महाराष्ट्र के सीएम का कार्यभार संभाला. शरद पवार 1978, 1988, 1990 और 1993 तक मुख्यमंत्री के पद पर रहे.

अब्दुल रहमान अंतुले (A. R. Antulay)

शरद पवार के बाद अब्दुल रहमान अंतुले 9 जून 1980 में सीएम बने और 12 जनवरी 1982 तक इस पद पर रहे.

बाबा साहेब भोसले (Babasaheb Bhosale)

अब्दुल रहमान अंतुले के बाद बाबा साहेब भोसले 21 जनवरी 1982 को महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बने और 1 फरवरी 1983 तक इस पद पर कार्यरत रहे.

शिवाजीराव पाटिल (Shivajirao Patil)

महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटिल रहे. मुख्यमंत्री पद पर शिवाजीराव 3 जून 1985 से 6 मार्च 1986 तक रहे.

सुधाकरराव नाईक (Sudhakarrao Naik)

शिवाजीराव के सुधाकरराव नाईक 1991 में सीएम बने और उन्होंने साल 1993 तक सीएम का कार्यभार संभाला.

मनोहर जोशी (Manohar Joshi)

1995 में मनोहर जोशी महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री चुने गए उन्होंने 14 मार्च 1995 से 31 जनवरी 1999 तक इस पद को संभाला.

नारायण राणे (Narayan Rane)

इसके बाद नारायण राणे 1 फरवरी 1999 से 17 अक्टूबर 1999 तक अगले मुख्यमंत्री बने.

विलासराव देशमुख (Vilasrao Deshmukh)

नारायण राणे के बाद विलासराव देशमुख मुख्यमंत्री बने और दो बार इस पद के लिए चुने गए. विलासराव देशमुख पहली बार 1999 और दूसरी बार 2004 में सीएम पद पर रहे.

सुशील कुमार शिंदे (Sushilkumar Shinde)

सुशील कुमार शिंदे ने 18 फरवरी 2003 से 30 अक्टूबर 2004 तक मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली थी.

अशोक चव्हाण (Ashok Shankarrao Chavan)

सुशील कुमार शिंदे के बाद अशोक चव्हाण मुख्यमंत्री बने. अशोक दो बार मुख्यमंत्री बने थे. अशोक पहली बार साल 2009 में और दूसरी बार साल 2010 में मुख्यमंत्री बने थे.

पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan)

इसके बाद पृथ्वीराज चव्हाण 11 नवंबर 2004 में अगले मुख्यमंत्री बने और 26 सितंबर 2014 तक 10 सालों के लिए मुख्यमंत्री पद पर बने रहे.

देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis)

पृथ्वीराज चव्हाण के बाद देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने. देवेंद्र फडणवीस दो बार महाराष्ट्र के सीएम बने. पहली बार वो साल 2014 में पांच साल तक सीएम के पद पर रहे और फिर साल 2019 में 4 दिन के लिए सीएम बने.

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)

देवेंद्र फडणवीस के बाद महाराष्ट के 19वें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बने. उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर साल 2019 में सीएम पद की शपथ ली और 29 जून 2022 तक इस पद को संभाला.