चुनाव जीतने के लिए क्या क्या नहीं करते है ये नेता

Urmila matondkar

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लोकसभा चुनाव 29 अप्रैल को है..ऐसे में यहां चुनाव प्रचार अपने चरम पर है प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने की हर कोशिश कर रहे हैं । मुंबई के उत्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार है फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ।

पहली बार राजनीती के दंगल में उतरी उर्मिला बड़े जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगी है वह जगह जगह रोड शो और रैलिया करते हुए नजर आ रही है वोटरों को रिझाने के लिए उर्मिला कई तरह के ट्रिक्स भी अपनाती हुए नजर आ रही है।

Urmila matondkar

उर्मिला मातोंडकर बुधवार को मछुआरों से वोट मांगने बोरीवली पहुंचीं। यहां वे मछुआरों के साथ मछली काटती और उन्हें बेचते दिखीं। इससे पहले उर्मिला चुनाव प्रचार के दौरान कांदिवली में क्रिकेट खेलती नजर आईं थीं।

उर्मिला गुड़ी पड़वा पर्व पर गजरा और ट्रेडिशनल लुक में मंजीरा बजाते मुंबई की सड़कों पर खूब नाचीं। उन्होंने इस मौके पर ढोल भी बजाया था।

अपने रोड शो के दौरान उर्मिला साई बाबा नगर बोरीवली में लाफ्टर क्लब के लोगो के साथ ठहाके लगते हुए भी नजर आयी ।रोड साइड चाय हो या गर्मी से बचने के लिए नारियल पानी या कंसारी रेस्टोरेंट में लोगो के साथ बैठ कर खाया हुआ खाना, उर्मिला आम जनता से कनेक्ट होने के लिए हेर संभव प्रयास कर रही है।

चुनाव के दंगल को जितने के लिए उर्मिला भटलादेवी मंदिर के दर्शन और जैन साधुओ का आशीर्वाद लेते हुए भी नजर आई ।

अब देखना ये होगा की क्या उर्मिला की इतनी मेहनी क्या रंग लाती है।

और भी ताज़ा तरीन वीडियोस के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये

Related posts

Leave a Comment