फरवरी में 4 बड़े ग्रहों सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल करेंगे गोचर, कई राशियों की चमकेगी किस्मत

ग्रहों की बदलती चाल से हमारे जीवन में कई प्रभाव पड़ते है. कुछ चाल सकारात्मक होते हैं तो कुछ का प्रभाव नकारात्मक भी होता है. साल 2024 की शुरुआत में ही कई ग्रहों का गोचर हुआ है. इससे कुछ राशि के जातकों कि किस्मत बदल गयी, लेकिन कुछ राशि के जातकों को थोड़ी समस्या का सामना भी करना पड़ा. ऐसे में अगर आपका भी जनवरी का महीना सही नहीं गया है तो हम आपको बताते हैं कि फरवरी के महीने में कौन सा बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करने वाला है.

कौन-कौन से ग्रह करेंगे गोचर ?

फरवरी के महीने में बुध, मंगल, शनि, शुक्र और सूर्य राशि परिवार्तन करेंगे। महीने के पहले ही दिन 1 फरवरी को बुध मकर राशि में गोचर करेंगे। जबकि 5 फरवरी को मंगल मकर राशि में आ जाएंगे। इसके साथ ही 8 फरवरी को बुध मकर राशि में अस्त हो जाएंगे। 11 फरवरी को न्यायाधीश शनिदेव कुंभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं। इसके बाद 12 फरवरी को शुक्र के मकर राशि में गोचर करने से त्रिग्रही योग बनेगा। इसके बाद 12 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में गोचर करेंगे और 20 फरवरी को बुध कुंभ राशि में गोचर करके बुधआदित्य राजयोग का निर्माण करेंगे। ग्रहों की ऐसी स्थिति के बीच फरवरी का महीना कुछ राशियों के लिए बहुत ही लाभकारी रहने वाला है। इन राशिवालों को धन संपत्ति लाभ के साथ परिवार का भी पूरा सहयोग मिलेगा।

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। ग्रहों के गोचर का प्रभाव 12 राशियों पर पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह का विशेष स्थान है। बुध के मकर राशि में आने से इन राशियों के जातकों को लाभ मिलेगा। सोई हुई किस्मत जाग उठेगी।

मेष राशि को लाभ :-

फरवरी के महीने में मेष राशि के जातकों को कई लाभ होंगे .नौकरी और कारोबार में फायदा मिलेगा। आपकी राशि में दसवें भाव में बुधादित्य और आदित्य मंगल योग प्रभावकारी रहेगा.इन सब का फायदा राजनीति से जुड़े जातकों को मिलेगा। मेष राशि के जातको का राजनीति में प्रभाव बढ़ेगा। साथ ही समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। वहीं लोगों के बीच आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी।

कर्क राशि को लाभ :-

साथ ही फरवरी में कर्क राशि के जातकों के सम्मान में वृद्धि होगी। कर्क राशि के जातकों को सरकारी क्षेत्र में लाभ और सफलता मिलेगी। इस महीने किया गया निवेश आपको सफलता दिलाएगा। इसलिए इस दौरान आप जो लोग नौकरी में बदलाव के लिए प्रयास कर रहे हैं उनके प्रयास इस महीने सफल होंगे। नौकरी में आपको पूरा मान सम्मान भी मिलेगा।

कन्या राशि को लाभ :-

फरवरी में सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल का राशि परिवर्तन कन्या राशि के जीवन में खुशहाली लेकर आ सकता है. ये महीना प्यार करने वालो का महिना माना जाता है .कन्या राशि के अविवाहित लोगों को जीवनसाथी मिल सकता है. य आपकी शादी की बात पक्की हो सकती है. बिजनेस और नौकरी की दृष्टि से यह समय बहुत अनुकूल है. नौकरी या अन्य प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले लोगों को सफलता मिल सकती है. साथ ही आपकी लव लाइफ काफी अच्छी रहेगी.

disclaimer:-

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

Related posts