सचिन तेंदुलकर से विवियन रिचर्ड्स तक ये क्रिकेटर मैदान पर अपने स्वभाव से करते है लोगों के दिलो पर राज

Calm cricketers

देश में क्रिकेट के चाहने वालों की कमी नहीं है। क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी जोश के साथ खेलते नज़र आते है लेकिन कभी कभी ये जोश आक्रोश में बदल जाता है। वही खिलाड़ी अकसर मैदान में लड़ते हुए नज़र आते है लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी है जो जोश में भी अपने होश नही खोते हैं। आइए आज जानते है कुछ ऐसी खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें खेल के मैदान में कभी झगड़े हुए नही देखा गया।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar rule the hearts of people by their nature on the field

गॉड ऑफ क्रिकेट कहलाने वाले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दो दशक से भी ज्यादा समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला हैं। सचिन ने हर परिस्थिति में मैच हमेशा धैर्य के साथ खेला और कभी किसी से लड़ाई नहीं की। सचिन ने हमेशा अपने सह खिलाड़ियों को सम्मान दिया है उनके व्यवहार की आज भी सराहना की जाती हैं और इन्ही कारणों से उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता हैं।

विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards)

Vivian Richards
Vivian Richards rule the hearts of people by their nature on the field

विवियन रिचर्ड्स बेहद शांत स्वभाव के खिलाडी है. विव को महान क्रिकेटर्स की लिस्ट में रखा गया है. विव खेल के मैदान में किसी भी परिस्थिति में अपना आपा नहीं खोते है. उन्हें मैदान में अक्सर अपनी प्रतिद्वंदी टीम की सहायता करते हुए देखा गया है जिसके कारण लोग उन्हें बेहद सम्मान देते है.

हाशिम अमला (Hashim Amla)

Hashim Amla
Hashim Amla rule the hearts of people by his nature on the field

दक्षिण अफ्रीका टीम के शानदार बल्लेबाज हाशिम अमला शांत प्रवृत्ति के खिलाड़ी हैं। हाशिम टेस्ट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। खेल के दौरान वो मैदान पर बिल्कुल शांत रह कर खेलते हैं उन्हें कभी भी खेल के दौरान आक्रोश में नही देखा गया है।

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)

Ab de
AB de Villiers rule the hearts of people by his nature on the field

दक्षिण अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी महान बल्लेबाज है। डिविलियर्स बेहद मिलनसार व अच्छे स्वभाव के खिलाड़ी हैं उनको मैदान पर कभी लड़ते झगड़ते नहीं देखा गया है। एबी ने कुछ समय पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।

Related posts