Bigg Boss 13 में नहीं सुनाई देगी ‘बिग बॉस चाहते हैं’ की ‘रौबदार’ आवाज, शो में हुआ बड़ा बदलाव

bigg boss voice over Artist

कलर्स टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के 13 वें सीज़न का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है।इस शो के चार प्रोमो सामने आ चुके हैं जिनको देखकर साफ़ हो गया हे की इस बार शो में काफी टविस्ट एंड टर्न्स आने वाले है। बिग बॉस सीजन 13 की ऑफिशल रिलीज़ डेट भी सामने आ गई है यह शो 29 सितंबर से शुरू होने वाला है।सलमान खान के इस बहुचर्चित शो में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। ‘बिग बॉस सीजन 13’में सिर्फ सेलिब्रिटीज ही हिस्सा लेंगे। इससे पहले वाले सीजन में कॉमन मेन हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन इस बार शो का फॉर्मेट फिर बदला गया है।

साथ ही बिग बॉस के घर में वो रौबदार आवाज जो कंटेस्टेंट्स को आदेश देती है, ‘बिग बॉस चाहते हैं’ में भी बदलाव किये गए है । बिग बॉस में सलमान तो वीकंड पर नजर आते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अन्य दिन घर में वो रौबदार आवाज किसकी है, जिसे सुनकर सभी चौकन्ने हो जाते हैं । आपको जानकर हैरानी होगी कि एक नहीं दो शख्स हैं, जिनकी आवाज बिग बॉस के घर में गूंजती है। एक आवाज़ तो ‘बिग बॉस चाहते हैं’ और दूसरी वो आवाज़ जो शो में समय से लेकर घटनाओं के रीकेप की जानकारी देते हैं।

‘बिग बॉस चाहते हैं’ की ‘बुलंद’ आवाज जो घर में आये हुए कंटेस्टेंट को दिशा-निर्देश देने से लेकर हुक्म चलने और फटकार लगाने तक में सुनाई देती है वो है अतुल कपूर की आवाज । अपनी दमदार और करिश्माई आवाज़ के दम पर आज अतुल कपूर लाखों करोड़ों लोगों के दिलों पर छा गए हैं। लखनऊ में जन्में अतुल कपूर एक एक्टर के साथ वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं जिनका ज्यादातर काम विदेशी फिल्मो को हिन्दी मे डब करना है। 2002 में सोनी टीवी के साथ उन्होंने बतौर वॉइस ओवर आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की। अतुल सकल 2006 में आये बिग बॉस के पहले सीजन से इस शो से जुड़े हुए हैं।

Atul Kapoor

बिग बॉस में अतुल के लिए अलग कमरा है, जहां से अतुल घर वालों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं लेकिन कंटेस्टेंट की तरह घर में कैद नहीं रहते है ।वे ‘बिग बॉस’ के सेट से कुछ दुरी पर ही रहते है और सुबह प्रतिभागियों के जागने से पहले सेट पर आ जाते है। शो के कई एक्स कंटेस्टेंट अतुल से मिल चुके हैं। अतुल बॉलीवुड में एक जाना-माना नाम हैं। बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज के साथ उनका उठना-बैठना है।’आयरन मैन’, ‘आयरन मैन-2’, ‘आयरन मैन-3’, ‘द एवेंजर्स’, ‘कैप्टन अमेरिका’ जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों के हिंदी वर्जन में सुपरहीरो के रूप में अतुल कपूर ने अपनी शानदार आवाज दी है ।

अब बात करते है बिग बॉस में सुनाई देने वाली दूसरी आवाज की जो हे विजय विक्रम सिंह की। विजय पिछले नौ सालों से ‘बिग बॉस’ के साथ नैरेटर के तौर पर जुडे हुए हैं। विजय उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर के रहने वाले हैं। एमबीए की पढ़ाई कर चुके है विजय का इंडस्ट्री से कोई नाता नहीं था बल्कि वो तो एक कंपनी में 9 टू 5 जॉब करते थे.। साल 2009 में विजय को पहली बार वॉइसओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम मिला और यहीं से उनकी नई जिदंगी की शुरुआत हुई। विजय अब तक 250 रिएलिटी शोज और 100 से ज्यादा टीवी कॉमर्शियल्स में अपनी आवाज दे चुके हैं। और ऐसा करते-करते उन्हें ‘बिग बॉस’ में नैरेटर का ऑफर मिला था और इसी ने उनकी जिंदगी बदल दी।

Vijay Vikram Singh

अपनी आवाज की वजह से इतनी शौहरत हासिल करने वाले विजय ने ऐसा वक्त भी देखा है जब मौत उनके बेहद करीब थी. विजय बताते हैं ‘जब मैं 20 साल का था तब मैं गहरे डिप्रेशन में चला गया था. 26 साल की उम्र तक अल्कोहलिज़म ने मुझे ऐसे जकड़ा कि मेरा जीना भी मुश्किल था. लंबे ट्रीटमेंट के बाद जब मुझे फिर जीने का मौक़ा मिला तब मैंने तय किया था कि अब सब कुछ बदल दूंगा।’

विजय बताते हैं कि ‘मुझे मेरी वाइफ गीतांजली ने प्रोत्साहित किया कि मैं जॉब छोड़ कर इस क्षेत्र में आगे बढूं। नैरेटर, वॉइस ओवर आर्टिस्ट और वॉइस कोच का काम कर रहे विजय अब अभिनेता के तौर पर अपनी नई पहचान बना रहे हैं।

शो में शामिल होने वाले सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट की लिस्ट अब तक सामने नहीं आई हैसुनने में आया है की इस साल शो में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी आरती भी नज़र आने वाली हैं।कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने बिग बॉस का कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया है।आरती के अलावा कई सितारों का नाम चर्चा में बना हुआ है, इनमें चंकी पांडे, राजपाल यादव, करण पटेल, रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, शिविन नारंग, करण वोहरा, टीना दत्ता, देबलीना, अंकिता लोखंडे का नाम शामिल है. आपको बता दे की इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में बैकग्राउंड में एक महिला की आवाज भी गूंजती सुनाई दे सकती है, वह पहले दो में से किसी को रिप्लेस करेंगी या साथ देंगी ये आने वाला वक्त बताएगा।

Related posts

Leave a Comment