दुनियां में गंगा के समान ही पूज्यनीय और पवित्र हैं ये नदियां

Best river of the world

सनातन धर्म में नदियों को तो देवी का रूप माना गया है और लोग उनकी पूजा करते हैं. यही वजह है कि भारत में कई बड़े उत्सव होते हैं जो नदियों के किनारे ही मनाए जाते।इतिहास में देखें तो दुनिया की प्राचीन सभ्यताएं भी नदियों के किनारे ही बसी हैं. दुनिया में गंगा का पास बसी सभ्याताएं आज के वक्त में सबसे घनी आबादी वाली जगह बन चुकी हैं. लेकिन सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनिया के दूसरे देशों में भी कई ऐसी नदियां हैं जिसे वहां के लोग पावन मानते हैं और वो नदियां उनके लिए बहुत मायने रखती हैं।

गंगा नदी(ganga river)

ganga river
भारत की सबसे पवित्र नदी जिसके जल में देवताओं का वास होता है


गंगा नदी को दुनिया की सबसे पवित्र नदी माना जाता है. ये नदी हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए सिर्फ पानी का एक स्रोत नहीं है, ये नदी हिंदू की आस्था का प्रतीक है. गंगा देवी का रूप हैं और हजारों सालों से इस नदी ने भारतवर्ष के लोगों को जीवन दिया है. हिमालय की चोटियों से निकली गंगा, बांग्लादेश के लोगों के लिए भी जीवनदायनी से कम नहीं है. इस नदी के पास हजारों सालों से कई सभ्यताओं ने जन्म लिया है. आबादी बढ़ने से नदी पर बुरा प्रभाव पड़ा है नदी के कई हिस्से बेहद गंदे हो चुके हैं जिसे साफ करने की मुहिस शुरू होती रहती है.

उरुबांबा नदी(Urubamba River)

urubamba machu picchu
पेरु देश की लाइफलाइन है उरुबांबा नदी


दक्षिण भारत के पेरु देश में लाइफलाइन की तरह उरुबांबा नदी को माना जाता है. उरुबांबा घाटी इंकास लोगों के लिए बहुत ही पवित्र मानी जाती है. यहीं पर इंकास लोगों का पवित्र स्थल माचु पिच्चु स्थित है. 500 से 900 ईसवी में क्वाटाकाला लोगों ने इस जगह पर कब्जा कर लिया. इसके बाद 1420 ईसवी में यहां पर इंकास (Incas) लोगों ने कब्जा किया. यहां पर मक्के का उत्पाद होता है. उरुबांबा नदी इंकास लोगों के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि उनका मानना था कि नदी आकाशगंगा का को दर्शती है.

जॉर्डन नदी(Jordan River)

Jordan River holy
जॉर्डन नदी में प्रभु ईशु को बपतिस्मा दिलाया गया था


ईसाई धर्म के अनुसार मध्य एशिया की जॉर्डन नदी में प्रभु ईशु को बपतिस्मा दिलाया गया था. इस वजह से ये नदी ईसाई धर्म वालों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. जॉर्डन नदी के पानी को पवित्र जल माना जाता है. यहूदियों के लिए भी ये नदी बेहद पवित्र है. इसराईली और अरब लोगों के बीच लड़ाई के चलते नदी काफी प्रदूषित हो चुकी है.

कोलंबिया नदी(columbia river)

Columbia river
इस नदी के पास आज भी वेम लोग रहते हैं


अमेरिका स्थित कोलंबिया नदी लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध रही है. इस नदी के पास काफी लंबे वक्त से कई जनजातियां रह रही थीं. जहां से उन्हें रहने, खाने की सुविधा मिलती थी. नदी के पास इन जनजातियों ने कई पवित्र स्थल भी स्थापित किए हैं. 1957 में अमेरिकी सरकार ने इस क्षेत्र में एक डैम का निर्माण कर दिया. इसके चलते यहां से कई जनजातियों को जाना पड़ा. इस नदी के पास आज भी वेम लोग रहते हैं.

यमुना नदी(Yamuna River)

Yamuna river
गंगा की ही तरह यमुना भी भारत में बेहद पवित्र नदी मानी जाती है


गंगा की ही तरह यमुना भी भारत में बेहद पवित्र नदी मानी जाती है. प्रयाग में जहां गंगा और यमुना का संगम है, उसे हिंदू मान्यता में सभी तीर्थस्थलों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है. आगरा शहर में यमुना नदी के किनारे ताज महल स्थित है जिससे नदी की खूबसूरत और बढ़ जाती है. हाल के दिनों में गंगा की ही तरह यमुना का भी जल बेहद गंदा हो चुका है. साफ-सफाई के अभाव के चलते नदी बेहद प्रदूषित हो चुकी है

ओसुन नदी(osun river)

Osun river
योरुबा जनजाति के लिए ओसुन नदी बेहद लाभप्रद


अफ्रीका के नाईजीरिया में पाई जाने वाली ओसुन नदी वहां के लोगों के लिए बीते कई सौ साल से जीवनदायनी बनी हुई है. योरुबा जनजाति के लिए ओसुन नदी बेहद लाभप्रद रही है और उन्होंने इस नदी के पास अपने कई पवित्र स्थलों का भी निर्माण किया है. इस नदी के पास कई ऐसी जगह मौजूद हैं जहां पुराने समय के आर्ट वर्क देखने को मिल जाते हैं.

व्हैंगानुई नदी(Whanganui River)

Whanganui River
ये नदी देश के उत्तरी टापू के पास बहती है

https://youtu.be/JOdqM0GAfco
न्यूजीलैंड की अहम नदियों में शुमार व्हैंगानुई नदी वहां के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. ये नदी देश के उत्तरी टापू के पास बहती है. माना जाता है कि व्हैंगानुई जनजाति के लोगों का रिश्ता इस नदी के साथ 900 साल से भी पुराना है. नदी से जुड़ी बेहद खास बात ये है कि इस नदी को साल 2017 में एक इंसान की तरह माना गया था. यानी कि लीगल तौर पर अब ये नदी एक इंसान है जिसे कानून से कई अधिकार प्राप्त हैं. यहां के माओरी लोग कई सालों से नदी का ध्यान रख रहे हैं. अब अगर कोई इस नदी को गंदा करेगा या इसके पास कोई गैरकानूनी काम करेगा तो ये नदी किसी पर केस भी कर सकती है.

बागमती नदी(Bagmati River)

bagmati river
ये नदी हिंदुओं और बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए खास है


नेपाल और भारत में पाई जाने वाली बागमती नदी भी आस्था और इतिहास के नाम पर बेहद खास नदी है. ये नदी हिंदुओं और बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए अहम है. ये काठमांडु से बहकर भारत में आती है. मान्यता है कि नदी में डुबकी लगाने से मोक्ष की प्राप्ती होती है. इसलिए नदी के पास अंतिम संस्कार भी किया जाता है.

मिसूरी नदी(missouri river)

Missouri River.jpg
अमेरिका की मिसूरी नदी आज भी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है


अमेरिका की मिसूरी नदी आज भी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है. 20वीं सदी के मध्य में यहां एक डैम का निर्माण कर दिया गया था. उससे पहले ये नदी मोनटाना, उत्तरी डकोटा, और दक्षिण डकोटा में बहती थी. माना जाता है कि नदी के पास अमेरिका की 26 अलग जनजातियों का बसेरा रहा करता था. पुराने लोगों ने यहां जो भी काम की चीजों का निर्माण किया वो सब बाढ़ के कारण नष्ट होते चले गए.

सिंधु नदी (Indus River)

Sindhu river
सिंधु नदी तिब्बत से निकलती है

सिंधु सभ्यात पूरी दुनिया में फेमस है. ये सभ्यता सिंधु नदी के पास ही बसी थी. सिंधु नदी तिब्बत से निकलती है और पाकिस्तान से होते हुए अरब सागर में गिरती है. ये नदी एशिया की सबसे लंबी नदियों की लिस्ट में शुमार है. हजारों सालों से इस नदी के पास लोग बसे हुए हैं और इस नदी का जिक्र महाभारत से लेकर वेद-पुराणों तक में है.