अगर आप भी फरवरी में घूमने का कर रहे है प्लान तो, भारत की इन हसीन और रोमांटिक जगहों को एक्सप्लोर करें

Svg%3E

फरवरी का महीना कपल्स के बीच काफी फेमस है. इसका कारण फरवरी में ही वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. इसलिए कपल्स इस महीने में घूमने-फिरने का कुछ अधिक ही शौक रखते हैं। कई कपल्स वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए पहाड़ों में घूमना पसंद करते है और कुछ कपल्स समुद्र , बीच और पानी वाली जगहों को एक्स्प्लोर करते है.फरवरी का महीना प्यार करने वालो के लिए जितना अहम है, उतना ही ये महीना रंगों और खूबसूरती के लिए भी है. फरवरी साल का सबसे अच्छा महिना माना जाता है. अगर आप ठंड में बाहर निकलने से कतराते हैं और गर्मियों में घूमने में आपके पसीने छूट जाते हैं तो आप साल के सबसे बेहतरीन महीने में हैं. फरवरी-मार्च घूमने के लिए सबसे अच्छे महीनों में से जाने जाते हैं. अगर आप भी दोस्तों या परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप देश के इन बेस्ट डेस्टिनेशन पर घूमने जा सकते हैं.

Svg%3E

हिमाचल:-

हिमाचल की हसीन वादियों में एक से एक बेहतरीन और खूबसूरत जगहें हैं. यहां घूमने के बाद आप खुशी से झूम उठोगे. कुछ खास जगहों में शिमला, कुल्लू-मनाली, डलहौजी, धर्मशाला जैसी चर्चित जगहों पर आप एक बार नहीं, बल्कि कई घूमने गए होंगे। लेकिन अगर आप फरवरी के महीने में हिमाचल की हसीन वादियों में घुमने जाना चाहते हैं तो फिर आपको केलांग जरुर जाना चाहिए। केलांग समुद्र तल से करीब 3 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. फरवरी के महीने में भी यहां आप बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं। केलांग में आप सूरज ताल, शशूर मठ, पिन घाटी राष्ट्रीय उद्यान और बारालाचाला जैसी मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Svg%3E

उत्तराखंड का औली सर्दियों का मजा लेने के लिए भारतीय सैलानियों की पसंदीदा जगह है। यहां विदेशी टूरिस्ट भी बड़ी संख्या में आते हैं। यहां पहाड़ों पर जमी बर्फ, ठंड से जम चुके झरने और नंदा देवी मंदिर जैसी धार्मिक जगहों पर घूम सकते हैं। औली के अतिरिक्त ऋषिकेश, हरिद्वार की यात्रा भी आपको अच्छी लगेगी। ऋषिकेश में आपके घुमने के लिए कई फेमस प्लेसेस है. ऋषिकेश में गंगा के किनारे राफ्टिंग, त्रिवेणी घाट, और योग अध्ययन का अद्वितीय अनुभव आप ले सकते है। फरवरी में इस स्थान की शांति और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लें।

Svg%3E

एलेप्पी:

अगर आप फ़रवरी के महीन में दक्षिण-भारत घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको एलेप्पी जरुर जाना चाहिए। केरल में मौजूद यह शहर खूबसूरती का असीम भंडार है। अरब सागर के तट के किनारे स्थित एलेप्पी समुद्र तट, प्राचीन मंदिर, और पारंपरिक नव दौड़ के लिए दुनिया भर में फेमस है। यहां स्थित बैकवाटर देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए काफी लोकप्रिय है। एलेप्पी देश का एक परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है। एलेप्पी में आप अल्लेप्पी बीच, एलेप्पी बैकवाटर्स, कुमारकोम पक्षी अभयारण्य, कुट्टनाद, वेम्बानाड झील जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Svg%3E

अलीबाग:-

फरवरी के महीने में महाराष्ट्र घूमने का प्लान कर रहे हैं, अलीबाग एक भुत अची जगह है.अरब सागर के तट पर स्थित यह जगह महाराष्ट्र की खूबसूरती में चार चांद लगाती है.अलीबाग की खूबसूरती के चलते इसे महाराष्ट्र का ‘मिनी गोवा’ भी कहते है. अलीबाग में आप अलीबाग बीच, कोलाबा फोर्ट, वर्सोली बीच, रायगढ़ बाजार और कनकेश्वर वन जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। फरवरी के महीने में यहां मौसम भी काफी रोमांटिक होता है।

Svg%3E

गोवाः

भारत का सबसे पसंदीदा व फेमस बीच डेस्टीनेशन गोवा है. यहां साल भर स्थानीय और अंतर्राष्ट्री पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.गोवा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। फरवरी का महीना यहां पर घूमने के लिए सबसे शानदार डेस्टिनेशन है.यहां का रहन-सहन और माहौल विदेशों में होने का अहसास कराता है. आम तौर पर फरवरी में यहां सबसे कम भीड़ होती है. इसके साथ ही आप गोवा कार्निवल का आनंद भी ले सकते हैं. इस वक्त गोवा में तापमान भी इतना ज्यादा नहीं होता है.गोवा में आप काफी सरे एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते है बोट राइडिंग, स्कूबा डाइविंग और भी बहुत कुछ . गोवा पार्टी लवर्स के लिए बेस्ट प्लेस है. यहां काफी क्लब्स है जहाँ आप पार्टी कर सकते है.

Svg%3E

राजस्थानः

फरवरी के महीने में राजस्थान घूमने की लिस्ट में जैसलमेर शामिल करना ना भूलें। हल्की ठंड और खूबसूरत मौसम में यह जगह बेहद शानदार पर्यटन स्थल है। गर्मी के दिनों में राजस्थान घूमना आपकी छुट्टियों को बर्बाद कर सकता है. गर्मी के दिनों में राजस्थान में भीषण गर्मी के कारण पसीने छुट जाते है. इसीलिए राजस्थान घुमने का सबसे सही समय ठंड का है. फरवरी-मार्च के महीने में यहां का मौसम सबसे अच्छा होता है. जैसलमेर में घूमने के लिए कई आकर्षक जगह हैं. यहां आप जैसलमेर का किला, बड़ा बाग, गड़ीसर झील, व्यास छत्री, खाबा किला आदि जगहों पर घूम सकते हैं. इसके अलावा आप रेगिस्तान जीप टूर, ऊंट सफारी और अन्य एडवेंचर एक्टिविटी का भी आनंद ले सकते है . साथ ही पाकिस्तान बॉर्डर और राजपुताना हवेलियों को देख सकते हैं। झील के किनारे राजस्थान में बसा यह शहर सबसे शानदार पर्यटन स्थल है। चारो ओर पहाड़ियों से घिरा यह शहर पर्यटको का मनमोह लेता है। आपको बता दें खूबसूरती के कारण उदयपुर को वेनिस ईस्ट भी कहा जाता है। यहां पर आप पिछोला झील, जयसमंद झील के खूबसूरत नजारे को देख सकते हैं। फरवरी माह में यह स्थान पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है।

Svg%3E

गुलमर्ग, जम्मू और कश्मीर:

जम्मू और कश्मीर के बेस्ट ट्रवेल प्लेस में से एक, गुलमर्ग का मौसम फरवरी में बर्फीला और सुंदर होता है। यह भारत के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है . ये कपल्स का सबसे पसंदीदा हनीमून डेस्टीनेशन भी है। बर्फ की चादरों से ढ़की वादियों औऱ प्रकृति के शानदार नज़ारे आपको इसकी खूबसूरती में मोह लेंगे . आप ऐसा दृश्य देख के मंत्रमुग्ध हो जायेंगे. यहां स्की रेज़ॉर्ट्स आपको एक अद्वितीय एडवेंचर का अनुभव करने के लिए तैयार हैं। गोंडोला राइड से आपको हर कोने की बर्फ से ढकी हुई दिखाई देगी.यहां अप प्राकर्तिक सुन्दरता के साथ एक्टिविटी भी कर सकते है. साथ ही बर्फ का भी आनंद ले सकते है.

Related posts