बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रहे जीशान खान ने महीनों से चल रही रिलेशनशिप की अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘कुमकुम भाग्य’ की अपनी सह-कलाकार रेहाना पंडित के साथ किस करते हुए तस्वीर शेयर कर अपने रिलेशनशिप की पुष्टि कर दी है. रिहाना ऑनस्क्रीन जीशान की मां का किरदार निभा चुकी हैं. रिहाना जीशान से उम्र में दस साल बड़ी भी हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब कई सेलेब्स अपने ऑनस्क्रीन रिलेटिव के प्यार में पड़ा हो ज़ीशान से पहले भी कई सेलेब्स अपने ऑनस्क्रीन रिलेटिव के प्यार में पड़ चुके है तो आइये जानते है इस लिस्ट में कौन कौन से सेलेब्स शामिल है.
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा (Neil Bhatt and Aishwarya Sharma)
टीवी के पॉपुलर एक्टर नील भट्ट ने टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा से हाल ही में रोका किया है. ये दोनों कपल टीवी शो गुम है किसी के प्यार में साथ नज़र आये थे, इस शो में दोनों को देवर भाभी के रिश्ते में देखा गया था. लेकिन रियल लाइफ में जल्द ही दोनों शादी करने वाले है.
रश्मि देसाई और नंदिश सिंह संधू (Rashami Desai and Nandish Singh Sandhu)
टीवी शो उतरन में तपस्या का किरदार निभा कर घर घर में पहचान बनाने वाली रश्मि देसाई अपना दिल शो में उनके बने जीजा नंदिश सिंह संधू को दे बैठी थी. नंदीश और रश्मि ने कुछ सालो तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में शादी की थी लेकिन ये शादी ज्यादा चल नहीं सकी और साल 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया था.
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया (Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya)
स्टार प्लस के शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ भले ही रमन और इशिता की जोड़ी पर दर्शक फिदा थे लेकिन असल जिंदगी में दिव्यांका को अपने को-एक्टर विवेक दहिया से प्यार हो गया था विवेक दहिया इस शो में कुछ समय के लिए नज़र आये थे और उसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था जिसके बाद दोनों ने शादी रचा ली और अब खुशहाल ज़िंदगी जी रहे है.
कांची सिंह और रोहन मेहरा(Kanchi Singh and Rohan Mehra)
बिग बॉस-10 और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम रोहन और कांची रियल लाइफ में कपल हैं. इन दोनों को यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में एक साथ देखा गया था. इस सीरियल में यह दोनों भाई बहन थे और रियल लाइफ में कपल में काफी लम्बे समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है हालांकि दोनों ने यह शो काफी समय पहले छोड़ दिया। पर्दे पर दोनों की भाई बहन की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद भी किया था.
रिंकू धवन और किरण करमाकर(Kiran Karmarkar and Rinku Dhawan)
‘कहानी घर-घर की’ सीरियल में ओम का किरदार निभाने वाले एक्टर किरण करमाकर टीवी पर एक जाना-माना चेहरा हैं. किरण को अपना लाइफ पार्टनर भी इसी शो में मिला था. ‘कहानी घर-घर की’ में किरण ऊर्फ ओम की बहन का किरदार निभाने वाली रिंकू धवन एक-दूसरे को इसी सेट पर मिले और प्यार हो गया. कई साल डेटिंग के बाद इस कपल ने 2001 शादी कर ली थी. इस कपल का एक बेटा है. यह कपल अब एक दूसरे से अलग हो चूका है. साल 2017 में इस कपल के तलाक लेने की खबरे सामने आई थी पर अपने बेटे पर बुरा असर न पड़े इस वजहसे इस कपल ने तलाक नहीं लिया और बिना तलाक यह एक दूसरे से दूर रहते है.
सुनील दत्त और नरगिस (Sunil Dutt and Nargis)
बॉलीवुड एक्टर सुनील दत्त ने नरगिस से शादी की थी. लेकिन शादी से पहले नरगिस सुनील की ऑनस्क्रीन माँ का किरदार निभा चुकी थी. फिल्म ‘मदर इंडिया’ में सुनील दत्त और नर्गिस ने माँ-बेटे का किरदार निभाया था.
अंकित गेरा और मोनिका सिंह (Ankit Gera and Monika Singh)
टीवी एक्टर अंकित गेरा ने ‘सपने सुनहरे लड़कपन’ से अपनी पहचान बनाई थी. वही अंकित मशहूर शो ‘मन की आवाज़ प्रतिज्ञा’ में नज़र आये थे इस शो में अंकित ने मोनिका सिंह के बेटे का किरदार निभाया था लेकिन रियल लाइफ में दोनों के रिलेशन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. बताया जाता है कि दोनों ने लंबे वक़्त तक एक दूसरे को डेट भी किया था.
ईवा ग्रोवर और (Eva Grover and Ram Kapoor)
टीवी की दुनिया का पॉपुलर शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में राम कपूर लीड रोल में थे वही इस शो में उन्होंने ईवा ग्रोवर के बेटे का किरदार निभाया था लेकिन पर्सनल लाइफ में दोनों का इश्क़ काफी चर्चा में था हालांकि इन दोनों ने कभी इस रिश्ते को पब्लिक में एक्सेप्ट नहीं किया था.
चारु असोपा और नीरज मालवीय (Charu Asopa and Neeraj Malviya)
टीवी शो ‘मेरे आंगन में’ काम करने के दौरान चारु असोपा और नीरज मालवीय को एक दूसरे से प्यार हो गया था. इस शो में दोनों भाई-बहन का किरदार निभा रहे थे. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा न चल सका और बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और अब दोनों अपने अपने पार्टनर के साथ खुशहाल ज़िंदगी बिता रहे है.
शिविन नारंग और दीगंगना सूर्यवंशी (Shivin Narang and Digangana Suryavanshi)
शिविन नारंग और दिगंगना सूर्यवंशी ने स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ‘एक वीर की अरदास: वीरा’ में भाई-बहन का किरदार निभाया था. भाई-बहन का रोल निभाते हुए धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे और उन्हें प्यार हो गया. हालांकि, कुछ समय बाद इनका रिश्ता खत्म हो गया था.
मयंक अरोड़ा और रिया शर्मा (Mayank Arora and Riya Sharma)
मयंक अरोड़ा और रिया शर्मा ने टीवी सीरियल ‘तू सूरज में सांझ पियाजी’ में भाई-बहन का किरदार निभाया था. भाई-बहन का किरदार निभाते-निभाते दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. सीरियल के दौरान कई बार दोनों के अफेयर की खबरें सामने आ चुकी हैं वही शो के बाद भी लम्बे समय तक डपोनो एक दूसरे के साथ रहे. वही रिपोर्ट्स के माने तो दोनों आज भी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द शादी कर सकते हैं.
अमन वर्मा और वंदना लालवानी (Aman Verma and Vandana Lalwani)
टीवी शो ‘शपथ’ में भाई बहन का किरदार निभाने वाले अमन वर्मा और वंदना लालवान को शो के दौरान एक दूसरे से प्यार हुआ. दोनों ने कुछ टाइम तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया. बता दें, साल 2016 में अमन और वंदना ने शादी की थी और आज दोनों एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं.
महेश शेट्टी और अनीशा कपूर (Mahesh Shetty and Anisha Kapoor)
महेश शेट्टी और अनीशा कपूर की जोड़ी सीरियल ‘घर एक सपना’ के सेट पर मिली और इनके बीच प्यार हो गया. हालांकि अनीशा और महेश के बीच ऑन स्क्रीन दूर का रिश्ता था, लेकिन ऑफ स्क्रीन इनके बीच कोई नहीं आ सका.