मॉडलिंग से बॉलीवुड फिल्मों तक कुछ ऐसा रहा आमिर अली मलिक का सफर

Aamir Ali

टेलीविज़न एक्टर आमिर अली मलिक आज यानी 1 सितम्बर को अपना 45वां जन्मदिन मना रहे है. आमिर ने विज्ञापन और छोटे पर्दे से शुरुआत कर बड़े पर्दे तक पर अपनी पहचान बना चुके हैं। तो आइये आज जानते है आमिर अली का करियर कैसा रहा.

एक्टर आमिर अली मलिक का जन्म 1 सितम्बर 1977 को जलांधर, पंजाब में हुआ था। आमिर अली ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट एंथोनी हाई-स्कूल मलाड, मुंबई से पूरी की है। उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई अमेरिकन यूनिवर्सिटी से की है।

आमिर अली ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी इसके बाद उन्होंने विज्ञापन में काम करना शुरू किया. आमिर को बजाज स्कूटर्स के लिए पहला कमर्शियल ब्रेक मिला था। इसके बाद आमिर ने बजाज ब्रावो स्कूटर, नेस्कैफे, महिंद्रा रेडियो, वीडियोकॉन डी2 एच और बीएसएनएल जैसे कई विज्ञापनों में काम किया था. इसके बाद उन्होंने टीवी की ओर रुख किया था.

Aamir ali
Aamir Ali’s career

आमिर ने बतौर एक्टर एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल ‘कहानी घर घर की’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, इस शो में उन्हें काफी पसंद किया गया. इसके बाद आमिर ने सीरियल वो रहने वाली महलों की, क्या दिल में है समेत कई टीवी शो में काम किया।

साल 2007 में आमिर अली ने ‘नच बलिए 3’ में एक्ट्रेस संजीदा शेख संग भाग लिया था और दोनों ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से शो जीत कर खिताब को अपने नाम किया था. इसी शो ने आमिर की ज़िंदगी बदल दी थी. इसके बाद आमिर ने बॉलीवुड फिल्मों में कदम रखा. अभिनेता आमिर अली आई हेट लव स्टोरी, अंजान, राख, जैसी फिल्मों में अहम किरदार में नज़र आ चुके है. टीवी शो, फिल्मों के सिवा आमिर म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुके है उन्हें कोका कोका जैसे हिट सॉन्ग में देखा गया हैं।

Aamir Ali and Sanjeeda Shaikh
Aamir Ali was married to Sanjeeda Shaikh

आमिर की पर्सनल लाइफ की बात करे तो आमिर अली ने अपनी को एक्ट्रेस संजीदा शेख से शादी की थी दोनों की मुलाकात ‘क्या दिल में है’ टीवी सीरियल के सेट पर हुई थी. यहां दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बने और धीरे-धीरे उन्हें प्यार हो गया था। फिर इस शो के बाद एक दूसरे को सात सालों तक डेट करने के बाद कपल ने एक दूसरे संग शादी करने का फैसला किया और 2 मार्च, 2012 में शादी की. दोनों की ऑफ स्क्रीन और ऑनस्क्रीन जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद थी.

शादी के कई सालों बात कपल साल 2019 में सरोगेसी के जरिये पेरेंट्स बने. सरोगेसी के जरिये कपल ने अपने घर बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम आयरा है. बेटी के जन्म के कुछ समय बाद ही आमिर और संजीदा ने अलग होने का फैसला किया. और साल 2021 में कपल ने के दूसरे से तलाक ले लिया. वही माना जाता है कि एक्टर हर्षवर्धन राणे की वजह से कपल का रिश्ता टूटा। दरअसल ‘तैश’ की शूटिंग के दौरान संजीदा और हर्षवर्धन राणे एक-दूसरे के नजदीक आ गए थे। जिसके बाद संजीदा और आमिर में दूरियां आ गयी थी. फ़िलहाल आमिर सिंगल है और संजीदा अपनी बेटी के साथ अपने पेरेंट्स के घर रहती है.

Related posts