क्या रानू मंडल को सलमान ने किया 55 लाख का घर गिफ्ट , वीडियो बनाने वाले अतीन्द्र ने किया खुलासा

Salman Gifted a house to Ranu Mandol

सोशल मीडिया आज किसी की भी किस्मत बदलने की ताकत रखता है और इसका ताजा उदाहरण रानू मंडल हैं।रातों- रात सोशल मीडिया पर रानू मंडल का एक वीडियो वायरल हुआ और रेलवे स्टेशन पर गाने गा कर गुजारा करने वाली एक महिला को हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका दे दिया।

राणाघाट रेलवे स्टेशन पर रानू मंडल लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गा रही थीं, जिसे वहां पर मौजूद अतींद्र चक्रवर्ती नाम के शख्स ने वीडियो बनाकर फेसबुक पर शेयर कर दिया। बस फिर क्या था रानू सोशल मीडिया स्टार बन गई । रानू मंडल के मशहूर होने के बाद कई तरह की खबरें आईं जिनमें से कुछ सच थीं तो कुछ महज अफवाह।

खबर आ रही थी कि बॉलीवुड के दिग्गज सलमान खान (Salman Khan) भी रानू मंडल (Ranu Mondal) के गाने से इम्प्रेस हुए हैं. इससे खुश होकर उन्होंने रानू मंडल (Ranu Mondal) को 55 लाख का घर और अपकमिंग फिल्म दबंग 3 में गाना गाने का मौका दिया है.

हालांकि अब इस बात का खुलासा हो गया है, क्योंकि खुद रानू मंडल के मैनेजर अतीन्द्र ने इस बात के पीछे की सच्चाई बताई है। रानू मंडल के मशहूर होने के बाद अतींद्र फिलहाल उनके मैनेजर के तौर पर उनका काम देख रहे हैं।

अतिंद्र चक्रवर्ती ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “यह खबर झूठ है. इन अफवाहों के फैलने के बाद मेरे पास भी कई कॉल आनी शुरू हो गई थीं. उन्हें किसी तरह का घर नहीं दिया गया है. जो घर उनके लिए बनवाया गया है वह राणाघाट प्रशासन की तरफ से दिया गया है. जिस चैनल ने उन्हें स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर लाइव प्रदर्शन करने का मौका दिया है, उसने ही उन्हें आधार कार्ड बनवाने में मदद की है.”

अतिंद्र चक्रवर्ती ने आगे बताया कि रानू मंडल पर अब बॉलीवुड, बंगाली और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से ऑफर की बरसात हो रही है. कुछ ही दिनों पहले हमें एआर रहमान के ऑफिस से भी कॉल आई थी. यहां तक कि खुद सोनू निगम भी रानू मंडल के साथ काम करने में रूचि दिखा रहे थे. इसलिए इन दिनों हम इन ऑफर्स पर पूरा ध्यान लगा रहे हैं.

वहीं एक इंटरव्यू में रानू मंडल ने कहा कि ‘यह देखकर अच्छा लगता है कि लोग मुझसे प्यार कर रहे हैं और मेरे साथ काम करना चाहते हैं। मेरा सारा काम अतींद्र ही देख रहा है। इस उम्र में यह सब समझना काफी कठिन है। मेरे पास तो फोन तक नहीं है इसलिए वही मुझे गाइड कर रहा है। वह मेरे बेटे की तरह ध्यान रख रहा है।’

रानू आगे कहती हैं कि ‘अच्छे दिन हों या बुरे दिन, संगीत ने हमेशा मुझे प्रेरित किया है। मुझे गाने से प्यार है। एक यही चीज है जो मैं कर सकती हूं। लता जी के गाने हमेशा मुझे प्रेरित करते हैं। जब तक अतींद्र ने मेरा वीडियो नहीं बनाया था मेरी जिंदगी बहुत मुश्किलों भरी थी।’

रानू ने कहा, “मैं अभी तक सलमान से नहीं मिली हूं। लेकिन उनकी फिल्म ‘तेरे नाम’ बहुत अच्छी फिल्म थी।”

Related posts

Leave a Comment