कब पड़ा रहा है इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण और क्या असर पड़ेगा इसका आपकी राशि पर

ज्योतिष और धार्मिक दृष्टि से ग्रहण का विशेष महत्व है। ग्रहण के दौरान कई बातों का खास ध्यान रखा जाता है। आपको बता दें कि अक्टूबर महीने में चंद्र ग्रहण लगने वाला है। 28 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण लगेगा। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, सूर्य ग्रहण हमेशा अमावस्या तिथि पर होता है जबकि चंद्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा तिथि पर होता है। इस बार चंद्र ग्रहण लगने से सभी 12 राशियों पर शुभ और अशुभ दोनों प्रभाव देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं साल के आखिरी चंद्रग्रहण के बारे में.

भारत में चंद्रग्रहण कब लगेगा(When will the lunar eclipse occur in India?)

चंद्र ग्रहण के समय दान-पुण्य करने का विशेष महत्व है

28 अक्टूबर को भारत में ग्रहण की शुरुआत मध्य रात्रि 01:05 बजे से होगी. मध्य रात्रि 02:24 बजे तक ग्रहण रहेगा. चंद्र ग्रहण का सूतक ग्रहण शुरू होने से ठीक 9 घंटे पहले से शुरू हो जाता है और ग्रहण खत्म होने के साथ सूतक भी खत्म हो जाता है. चंद्र ग्रहण के समय दान-पुण्य करने का विशेष महत्व है. अगर इस दौरान राशि अनुसार दान किए जाए तो कुंडली के कई दोषों का असर कम हो सकता है. 28 अक्तूबर को लगने वाला चंद्रग्रहण भारत में दिखाई देगा जिस कारण से इसका सूतक काल मान्य रहेगा.

मेष(Aries)

चंद्र ग्रहण मेष राशि के जातकों के लिए अशुभ रहने वाला है

ज्योतिषियों के मुताबिक साल का चंद्र ग्रहण मेष राशि के जातकों के लिए अशुभ रहने वाला है। ऐसे में मेष राशि वालों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। चंद्र ग्रहण के दिन जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें। इससे भविष्य में नुकसान हो सकता है।

वृषभ(taurus)

ग्रहण का वृषभ राशि वालों पर भी अशुभ प्रभाव पड़ेगा

ज्योतिषियों के मुताबिक ग्रहण का वृषभ राशि वालों पर भी अशुभ प्रभाव पड़ेगा। शत्रुओं के कारण आपको कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि में स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है।

मिथुन(Gemini)

आपको आर्थिक लाभ के बेहतरीन मौके मिलेंगे

ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार मिथुन राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे सौभाग्य आएगा। आपको आर्थिक लाभ के बेहतरीन मौके मिलेंगे। करियर और बिजनेस में अच्छी प्रगति देखने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में सम्मान और उन्नति मिलेगी। इस अवधि में आपको कोई बड़ा पद मिल सकता है। अचानक धन लाभ के अवसर मिलेंगे।

कर्क(Cancer)

स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है

कर्क राशि के लोगों के लिए भी चंद्र ग्रहण शुभ नहीं माना जाता है। स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है। नौकरी करने वाले लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

सिंह(cancer)

इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा

सिंह राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण का असर अच्छा रहने के संकेत मिल रहे हैं। इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा। आपको भाग्य का साथ मिलेगा। आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है। नौकरीपेशा लोगों को तरक्की के मौके मिलेंगे। जो लोग व्यापार करते हैं उनके लिए अच्छे मुनाफ़े के संकेत हैं। करियर में तरक्की के योग हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

कन्या(Virgo)

रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है

कन्या राशि वाले लोगों के लिए चंद्र ग्रहण मिश्रित परिणाम वाला रहेगा। रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है, लेकिन इस दौरान आपको अनावश्यक खर्चों पर भी नियंत्रण रखना होगा।

तुला(Libra)

तुला राशि वालों को चंद्र ग्रहण का लाभ मिलने की संभावना है

तुला राशि के जातकों के लिए अक्टूबर का महीना विशेष लाभकारी साबित हो सकता है। तुला राशि वालों को चंद्र ग्रहण का लाभ मिलने की संभावना है। भाग्य आपका साथ देगा और आपके सभी कार्यों में गति आएगी। रुके हुए कार्य जल्द ही पूरे होंगे। बिजनेस में आपको कोई अच्छी डील मिल सकती है। साथ ही कई तरह की खुशखबरी भी मिल सकती है।

वृश्चिक(scorpio)

थोड़ा सावधान रहें

चंद्र ग्रहण के प्रभाव से नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों की मदद से अच्छी पदोन्नति मिलेगी, लेकिन शत्रुओं के कारण परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिए थोड़ा सावधान रहें।

धनु(sagittarius)

नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है

चंद्र ग्रहण धनु राशि वालों को आर्थिक लाभ पहुंचा सकता है। इस दौरान आपको आय के नए अवसर मिल सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। आप अपने बच्चों के व्यवहार में प्रगति से भी प्रसन्न रहेंगे।

मकर(Capricorn)

कार्यस्थल पर चल रही परेशानियां जल्द ही खत्म हो जाएंगी

चंद्र ग्रहण की यह अवधि मकर राशि के जातकों के लिए नौकरी और बिजनेस के मामले में लाभकारी रहेगी। इसके बाद कार्यस्थल पर चल रही परेशानियां जल्द ही खत्म हो जाएंगी और आपको लाभ भी मिलेगा। इस अवधि में आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी।

मकर राशिवालों के लिए साल 2024 कैसा रहेगा

कुंभ(Aquarius)

कुंभ राशि के लोगों को पूरा सहयोग मिलेगा

चंद्र ग्रहण के दौरान कुंभ राशि के लोगों को पूरा सहयोग मिलेगा। इस अवधि में आपके पिता और परिवार के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे। ये रिश्ते आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। आध्यात्म की ओर आपका रुझान बढ़ेगा। इस दौरान अगर आप किसी निवेश की योजना बना रहे हैं तो आपको अच्छा रिटर्न भी मिल सकता है।

मीन(Pisces)

प्रेम संबंध में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है

चंद्र ग्रहण मीन राशि से आठवें भाव में लगने जा रहा है। ऐसे में इस अवधि में दोस्तों के साथ रिश्ते सुधारने के कई मौके मिलेंगे। हालांकि चंद्र ग्रहण के कारण आपको अपने प्रेम संबंध में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

कहां-कहां दिखाई देगा चंद्र ग्रहण(Where will the lunar eclipse be visible?)

लुधियाना समेत कई शहरों में नजर आएगा

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, भूटान, मंगोलिया, चीन, ईरान, रूस, कजाकिस्तान, सऊदी अरब, सूडान, इराक, तुर्की, अल्जीरिया, जर्मनी, पोलैंड, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, इटली, यूक्रेन, फ्रांस, नॉर्वे, ब्रिटेन, स्पेन, स्वीडन, मलेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान और इंडोनेशिया में भी देखा जाएगा. भारत में चंद्र ग्रहण दिल्‍ली, गुवाहटी, जयपुर, जम्‍मू, कोल्‍हापुर, कोलकाता और लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पटना, रायपुर, राजकोट, रांची, शिमला, सिल्‍चर, उदयपुर, उज्‍जैन, बडौदरा, वाराणसी, प्रयागराज, चेन्‍नई, हरिद्वार, द्वारका, मथुरा, हिसार, बरेली, कानपुर, आगरा, रेवाड़ी,अजमेर, अहमदाबाद, अमृतसर, बेंगलुरु भोपाल, भुवनेश्‍वर, चंडीगढ़, देहरादून, लुधियाना समेत कई शहरों में नजर आएगा

Related posts