कौन है स्पर्श शाह जिसने हाउडी मोदी में मोदी के सामने गाया राष्ट्रगान

Sparsh Shah in Howdy Modi 1

अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में 16 साल के भारतीय मूल के बच्चे ने राष्ट्रगान गाया तो वहा सभी की नजरें उसपर ठहर गई। अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाले इस बच्चे का नाम स्पर्श शाह है। भले ही स्पर्श व्हील चेयर के सहारे जिंदगी जीने को मजबूर हो लेकिन उनके हौसले बहुत मजबूत हैं।

स्पर्श शाह एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं जिसका नाम ऑस्टियोजिनेसिस इम्पर्फेक्टा या ब्रिटल बोन डिसीज है। इस बीमारी में हड्डियां काफी कमजोर होती हैं जो आसानी से टूट सकती हैं। स्पर्श की पिछले कुछ सालों में 130 से अधिक हड्डियां टूट चुकी हैं। बताया जाता है कि स्पर्श जब मां के पेट में थे, तभी उसकी 35 हड्डियां टूट चुकी थीं। बीमारी के कारण स्पर्श चल भी नहीं सकते। 16 साल के स्पर्श को कुल 100 से ज्यादा फ्रैक्चर हुए हैं।

Sparsh Shah

इतनी गंभीर बीमारी के बावजूद स्पर्श के हौसले कभी काम नहीं हुए वह एक रैपर, गायक, गीतकार और मोटीवेशनल स्पीकर है। शाह को अगला एमिनेम बनना चाहते हैं और एक अरब लोगों के सामने प्रदर्शन करना चाहता हैं।

शाह हाउडी मोदी कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाने और पीएम मोदी से मिलने को लेकर उत्साहित थे। उनका कहना था, ‘इतने सारे लोगों के सामने गाना मेरे लिए बड़ी बात है। मैं राष्ट्रगान, जन गण मन गाने को लेकर उत्साहित हूं। मैंने मोदीजी को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में देखा था, मैं उनसे मिलना चाहता था, लेकिन मैं उन्हें केवल टीवी पर देख सका। लेकिन भगवान की कृपा के कारण मैं उनसे मिलने जा रहा हूं, और मैं राष्ट्रीय गीत गाने के लिए उत्साहित हूं।’

स्पर्श की जिंदगी और बीमारी से उनकी लड़ाई पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘ब्रिटल बोन रैपर मार्च’ 2018 में रिलीज हुई है।

स्पर्श उस समय लोगों की नजर में आए थे जब उन्होंने एमिनेम के गाने ‘नॉट अफ्रेड’ को कवर करते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। इसे ऑनलाइन 65 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे।स्पर्श डॉन फ्रेंच द्वारा प्रस्तुत यूके टीवी शो ‘बिग शॉट्स लिटिल शॉट्स’ में भी दिखाई दे चुके हैं।

स्पर्श का परिवार गुजरात से भारतीय मूल का है और उनकी रैपिंग शैली में भारतीय शास्त्रीय संगीत के पहलू शामिल हैं।स्पर्श शाह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के ग्रैंड फिनाले में भी अपनी परफॉर्मेंस दे चुके हैं। शो में उन्होंने अमिताभ बच्चन के ऊपर खुद का लिखा हुआ एक रैप गाया था। इसको सुनकर अमिताभ बहुत खुश हुए थे और ऑडियंस ने उनका खड़े होकर अभिवादन किया था।

Related posts

Leave a Comment