वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले 10 खिलाड़ियों की सूची

ODIs Top 10 players

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो दुनिया में खेला जाने वाला सबसे प्रसिद्ध खेल है. क्रिकेट को भारी मात्रा में लोग देखना पसंद करते है. क्रिकेट में टेस्ट, वनडे व टी20 कुल मिलाकर 3 फॉर्मेट खेले जाते है. जिनमे से वनडे काफी पुराना और काफी पसंदीदा फॉरमेट है. तो आइये आज जानते है ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन से है.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

Sachin Tendulkar

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. सचिन ने भारत के लिए कुल 463 वनडे खेले जिसकी 452 पारियों में 18426 रन बनाए है. इस दौरान सचिन ने सबसे ज्यादा 49 शतक व 96 अर्धशतक जड़े.

कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara)

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. संगाकारा ने वनडे की 380 पारियों 14234 रन बनाए है. अपनी शानदार पारियां खेलते हुए संगाकार ने वनडे में कुल 25 शतक और 93 अर्धशतक जड़े.

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting)

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने वाले बल्लेबाज रिकी पोंटिंग शामिल है. पोंटिंग ने साल 1995 से 2012 तक वनडे की 365 पारियों में 13704 रन बनाए है. इस दौरान पोंटिंग ने 30 शतक व 82 अर्धशतक जड़े.

सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya)

श्रीलंका के बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या वनडे में अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर शामिल है. जयसूर्या का वनडे करियर साल 1989 से 2011 तक रहा इस दौरान जयसूर्या ने 445 वनडे खेले जिसकी 433 पारियों में 13430 रन बनाए है. वही जयसूर्या के नाम वनडे में 28 शतक व 68 अर्धशतक है.

महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene)

श्रीलंका के पूर्व कप्तान व बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने इस लिस्ट में नंबर 5 पर है. महेला जयवर्धने ने साल 1998 में वनडे करियर की शुरुआत की और साल 2015 में क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया. जयवर्धने ने 448 वनडे की 418 पारियों 12650 रन बनाए जिसमें 19 शतक व 77 अर्धशतक शामिल है.

विराट कोहली (Virat Kohli)

Virat Kohli
Virat Kohli scored highest run in ICC T20

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में छठे नंबर पर है. विराट अब तक भारत के लिए 248 वनडे खेले चुके है जिसमे इन्होंने 239 पारियों में 11867 रन बनाए है जिस दौरान विराट ने 43 शतक व 58 अर्धशतक जड़े.

इंज़माम-उल-हक़ (Inzamam-ul-Haq)

इस लिस्ट में सातवे नंबर पर पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज़ व कप्तान रहे इंज़माम उल हक है. इंजमाम-उल-हक ने पहला वनडे साल 1991 में खेला और साल 2007 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया. अपने वनडे करियर में इंजमाम ने कुल 378 मैच खेले और 11739 रन बनाये. इस दौरान इंज़माम ने 10 शतक व 83 अर्धशतक लगाए।

जाक कालिस (Jacques Kallis)

साउथ अफ्रीका की ओर से खेलने वाले जैक कैलिस ने इस लिस्ट में आठवें नंबर पर अपनी जगह बनाई है. जैक कैलिस ने वनडे में 328 मैचों की 314 पारियों में 11579 रन बनाये है साथ ही इस फॉरमेट में जैक कैलिस ने 17 शतक व 86 अर्धशतक जड़े है.

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)

भारत की ओर से खेलने वाले सौरव गांगुली इस लिस्ट में नौवें नंबर पर है. भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 311 वनडे की 300 पारियों में 11363 रन बनाए. इस दौरान सौरव गांगुली ने 22 शतक व 72 अर्धशतक लगाए है।

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)

राहुल द्रविड़ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज़ है. राहुल ने अपने वनडे करियर में 344 वनडे खेले और 10889 रन बनाए है. अपनी शानदार पारियों के दौरान द्रविड़ ने वनडे में 12 शतक व 83 अर्धशतक लगाए।

Related posts