वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 10 खिलाड़ियों की सूची

ODIs highest wicket taker players

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो दुनिया में खेला जाने वाला सबसे प्रसिद्ध खेल है. क्रिकेट को भारी मात्रा में लोग देखना पसंद करते है. क्रिकेट में टेस्ट, वनडे व टी20 कुल मिलाकर 3 फॉर्मेट खेले जाते है. जिनमे से वनडे काफी पुराना और काफी पसंदीदा फॉरमेट है. तो आइये आज जानते है ODI में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन से है.

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan)

Muttiah Muralitharan
Muttiah Muralitharan is highest wicket taker in ODIs

श्रीलंका के बेहतरीन स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है. मुरलीधरन ने वनडे मैचों में 341 पारियों में गेंदबाजी करके कुल 534 विकेट लिए हैं। मुरलीधरन का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 7 विकेट रहा.

वसीम अकरम (Wasim Akram)

Wasim Akram
Wasim Akram is highest wicket taker in ODIs

वनडे अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे गेंदबाज वसीम अकरम है. वसीम अकरम ने वनडे क्रिकेट में 351 पारियों में गेंदबाजी करके 502 विकेट लिए हैं. वसीम अकरम ने एक पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए हैं.

वकार यूनुस (Waqar Younis)

Waqar Younis
Waqar Younis is highest wicket taker in ODIs

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के गेंदबाज वकार यूनुस है. वकार युनिस ने साल 1989 से 2003 तक कुल 262 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिस दौरान 258 पारियों में गेंदबाजी करते हुए वकार ने 416 बल्लेबाज़ों को आउट किया है.

चमिंडा वास (Chaminda Vaas)

Chaminda Vaas
Chaminda Vaas is highest wicket taker in ODIs

श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज चमिंडा वास इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. चमिंडा वास ने वनडे क्रिकेट में 320 पारियों में गेंदबाजी करके 400 विकेट लिए हैं, वास ने वनडे में एक पारी में सर्वाधिक 8 विकेट लिए हैं.

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)

Shahid Afridi
Shahid Afridi is highest wicket taker in ODIs

पाकिस्तान के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज शाहिद अफरीदी भी इस लिस्ट में शामिल है. शाहिद अफरीदी ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में 372 पारियों में गेंदबाजी करके कुल 395 विकेट चटकाए है.

शॉन पोलॉक (Shaun Pollock)

Shaun Pollock
Shaun Pollock is highest wicket taker in ODIs

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बेहतरीन गेंदबाज शॉन पोलॉक इस लिस्ट में छठे नंबर पर है. शॉन पोलॉक ने वनडे में 297 पारियों में गेंदबाजी करके कुल 393 विकेट लिए हैं.

ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath)

Glenn McGrath
Glenn McGrath is highest wicket taker in ODIs

आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने इस लिस्ट में सातवें नंबर पर जगह बनाई है. ग्लेन मैकग्रा ने वनडे क्रिकेट में 248 पारियों में गेंदबाजी करके 381 विकेट लिए हैं.

ब्रेट ली (Brett Lee)

Brett Lee
Brett Lee is highest wicket taker in ODIs

आस्ट्रेलिया के ही बेहतरीन तेज गेंदबाज ब्रेट ली इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है. ब्रेट ली ने वनडे में 217 पारियों में गेंदबाजी करके 380 विकेट लिए हैं, ब्रेट ली ने वनडे में एक पारी में अधिकतम 5 विकेट लिए हैं.

लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)

Lasith Malinga
Lasith Malinga is highest wicket taker in ODIs

लसिथ मलिंगा ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नौवें नंबर पर अपनी जगह बनाई है. मलिंगा ने वनडे में 220 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 338 विकेट लिए हैं.

अनिल कुंबले (Anil Kumble)

Anil Kumble
Anil Kumble is highest wicket taker in ODIs

भारत के सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले इस लिस्ट में दसवें नंबर पर है. अनिल कुंबले भारतीय के एकलौते गेंदबाज हैं, जो इस लिस्ट में शामिल है. कुंबले ने वनडे क्रिकेट में 265 पारियों में गेंदबाजी करके 337 विकेट लिए हैं.

Related posts