Man Vs Wild: Bear Grylls ने किये PM Modi के बारे में कई चौका देने वाले खुलासे

Man Vs Wild: Bear Grylls and PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिस्कवरी (Discovery) के मशहूर शो मैन वर्सेज वाइल्ड (Man vs Wild) के एक स्पेशल एपिसोड में शो के मशहूर होस्ट बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ नजर आयगे ।

इस एपीसोड की शूटिंग फरवरी में हो चुकी है और आज सोमवार रात नौ बजे पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स कॉर्बेट पार्क के खतरनाक जंगल में साहस का परिचय देते नजर आएंगे। ।

मोदी जी के साथ इस एपिसोड की शूटिंग करते हुए ग्रिल्स काफी उत्साहित थे उन्होंने कहा था प्रधान मंत्री मोदी को भारतीय जंगल में एक साहसिक कार्य पर ले जाना मेरे लिए एक सौभाग्य की बात है और मुझे इस उल्लेखनीय विश्व नेता के साथ समय बिताने के लिए वास्तव में सम्मानित महसूस हो रहा है। जंगल हमें याद दिलाते हैं कि हमें एक-दूसरे की जरूरत है और साथ में हम मजबूत हैं। मैं पीएम के साथ समय बिताने और इस महान राष्ट्र का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति को जानने के लिए उत्साहित हूं।

बेयर ग्रिल्स ने खुद इस एपिसोड का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘180 देशों के लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी का वो पक्ष देखने को मिलेगा जो लोग नहीं जानते हैं। पीएम मोदी के साथ मैन वर्सेज वाइल्ड शो डिस्कवरी चैनल पर 12 अगस्त को रात नौ बजे देखें।’

शूटिंग के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां जंगल के हर पहलू को जाना, वहीं जंगल के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी बातचीत की। रामनगर के लोगों में भी काफी उत्साह है, क्योंकि अब उनका लोकप्रिय कॉर्बेट नेशनल पार्क डिस्कवरी के माध्यम से 180 देशों में देखा जाएगा।

मोदी के साथ शूट किए ऐपिसोड के बारे में बात करते हुए ग्रिल्स ने कहा था कि इस ऐपिसोड में पीएम मोदी का एक नया रूप देखने को मिलेगा, जो लोगों ने पहले कभी नहीं देखा गया होगा।

शूटिंग के दौरान एसपीजी कर्मियों की सलाह को दरकिनार कर मोदी ने रामगंगा नदी को ग्रिल्स द्वारा झाड़ियों और लताओं की मदद से बनाई नाव के जरिये पार किया। कुछ देर बाद नाव तेज बहाव में डूबने लगी। घबराकर ग्रिल्स पानी में उतर गए और बर्फीले पानी में तैरते हुए नाव को किनारे की ओर धकेलने लगे।हालांकि मोदी ने धैर्य नहीं खोया।

ग्रिल्स के मुताबिक, ‘जबतक संकट नहीं आता तबतक किसी का वास्तविक रूप आप जान नहीं सकते हैं. यह देखकर अच्छा लगा कि पीएम मोदी जैसा वर्ल्ड लीडर विपरित हालातों में भी शांत और स्थिर रहते हैं।

शो के एंकर बेयर ग्रिल्स जो की कीड़े-मकोड़े, सांप और न जाने क्या-क्या खाने के लिए मशहूर है शो में कई बार नॉनवेज खाते भी दिखाई देते हैं। ऐसे में लोगों के मन में सवाल था कि पीएम नरेंद्र मोदी भी उनके साथ रहकर नॉनवेज खाएंगे या नहीं?

इस सवाल के जवाब में ग्रिल्सने बताया की शो में उन्होंने नॉनवेज ना खाकर उन्होंने केवल फल और सब्जियों से काम चलाया।

ग्रिल्स ने आगे कहा कि पीएम मोदी शाकाहारी हैं, इसलिए वहां कुछ भी नॉनवेज फूड नहीं खाया जाएगा. लेकिन, जंगलों में आप पेड़, पौधों, जड़ों से आसानी से अपना जीवन यापन कर सकते हैं. निश्चित रूप से पीएम मोदी ने अपना बचपन जंगलों में ही बिताया है, तो ऐसे में वह इसके साथ पूरी तरह सहज हैं।

शो के दौरान मोदी जी और बेयर ग्रिल्स जंगल में लगभग अकेले घूमे, जहां बाघ, हाथी और जंगली जानवरों के आने का खतरा रहता है। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूटिंग के दौरान जानवरों से उनकी सुरक्षा के लिए न तो एसपीजी और न ही वन्य कर्मियों ने अलग से प्रबंध किया था। उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, शूटिंग स्थल से लगभग 100 मीटर दूरी पर 25 वनकर्मी तैनात थे और पीएम की सुरक्षा में लगे एसपीजी के जवान भी लगभग 50 मीटर दूर थे। केवल तीन जवान कैमरामैन के पीछे थे।

यहां ग्रिल्स ने मोदी के साथ जंगल में जिंदा रहने के कुछ गुर साझा किए और मोदी से हिमालय पर अकेले रहने के अनुभव सीखे।

कार्यक्रम के दौरान कालागढ़ से ढिकाला तक मिले बीहड़ जंगलों को देख प्रधानमंत्री ने वन कर्मियों की गश्त और वन्यजीवों की सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा खिनानौली में अधिकारियों के साथ बैठक कर वन्य जीवों की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही न बरतने की नसीहत दी थी। खिनानौली में बैठक करने के बाद पीएम मोदी ने वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाकर हर वन कर्मी को खुश किया।

https://youtu.be/5-UArg1QRLg

Related posts

Leave a Comment