सुनील दत्त ने हीरो की तरह जान पर खेलकर नरगिस को बचाया था, फिर शुरू हुई दोनों की प्रेम कहानी

Nargis and Sunil Dutt

भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री नरगिस की आज पुण्यतिथि हैं. हिंदी सिनेमा को नरगिस ने कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें ‘मदर इंडिया’, ‘श्री 420’, ‘चोरी-चोरी’, ‘अंदाज’, ‘आवारा’, ‘बरसात’ जैसी कई शानदार फिल्में शामिल हैं. नरगिस ने महज 13 साल की आयु में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. नरगिस का जन्म 1 जून 1929 को हुआ था वही कैंसर के कारण इन्होंने 3 मई 1981 को दुनिया को अलविदा कह दिया था. नरगिस ने बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सुनील दत्त से शादी की थी दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में से एक थी तो आज नरगिस की पुण्यतिथि पर जानते है नरगिस और सुनील दत्त की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई.

Sunil Dutt and Nargis
know when and how Nargis and Sunil Dutt’s love story started

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील दत्त फिल्मों में काम करने से पहले सीलोन रेडियो में बतौर रेडियो जॉकी काम करते है. नरगिस और सुनील दत्त की पहली मुलाकात रेडियो के दफ्तर में ही हुई थी. उस समय नरगिस इंडस्ट्री का जाना माना नाम थी वही सुनील दत्त सिर्फ रेडियो जॉकी थे और उन्हें नरगिस का एक इंटरव्यू लेना था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, सुनील दत्त नरगिस को देखते ही सब भूल गए थे उन्हें यकीन नहीं हो रहा था की इतनी बड़ी स्टार उनके सामने बैठी हैं और उनसे कुछ पूछ नहीं पाए.

रेडियो जॉकी का काम करने के बाद सुनील दत्त ने फिल्मों की ओर कदम बढ़ाया. नरगिस और सुनील की दूसरी मुलाकात फिल्म ‘दो बीघा जमीन’ के सेट पर हुई थी. सुनील यहां काम की तलाश में गए थे और नरगिस सेट पर बिमल रॉय से मिलने आई हुई थी. हालाँकि इस दौरान भी दोनों के बीच कुछ बातचीत नहीं हुई थी. इसके बाद दोनों की मुलाकात फिल्म मदर इंडिया के समय हुई इस फिल्म में सुनील दत्त और नरगिस ने साथ काम किया था. फिल्म में नरगिस ने सुनील दत्त की मां का किरदार निभाया था. सुनील दत्त तो नरगिस को पहले से ही पसंद करते थे लेकिन इसी फिल्म के सेट पर एक घटना के बाद नरगिस का मन भी सुनील की ओर झुक गया था.

Nargis Dutt and Sunil Dutt
Nargis Dutt caring for Sunil Dutt after the fire on the sets of Mother India

दरअसल मदर इंडिया के सेट पर एक आग वाला सीन फिल्माया जा रहा था सीन के दौरान जैसे ही आग लगाई गई वो देखते ही देखते तेजी से बढ़ गई और नरगिस लपटों में घिर गई थी. तब सुनील दत्त ने अपनी जान पर खेलकर उन्हें बचाया था और यहीं से नरगिस का झुकाव उनकी तरफ बढ़ने लगा. सुनील दत्त इस घटना के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे वही नरगिस अस्पताल जाकर उनकी देखभाल करती थी.

वही दोनों के बीच प्यार बढ़ा जिसके बाद सुनील ने नरगिस को शादी के लिए प्रपोज़ किया और नरगिस ने भी शादी के लिए हां कर दी थी. कपल ने साल 1958 में गुपचुप शादी रचा ली थी. वही दोनों ने एक साल तक अपनी शादी को सभी से छुपाया था लेकिन फिर साल 1959 में कपल ने सभी के सामने अपनी शादी को ऑफिशियल कर दिया था. इसके बाद साल 1959 में नरगिस ने अपने पहले बच्चे के रूप में बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर संजय दत्त को जन्म दिया. जिसके बाद कपल ने अपने घर दो बेटी प्रिया दत्त और निम्रत दत्त का स्वागत किया. नरगिस ने कैंसर की वजह से 3 मई 1981 को अपनी आखिरी सांस ली. सुनील दत्त ने 25 मई 2005 को इस दुनिया को अलविदा कहा.

Related posts