गमजदा की आंख से आंसू चुरा सकते हैं हम

sad sayari

गमजदा की आंख से आंसू चुरा सकते हैं हम,
हां किसी रोते हुए को भी हंसा सकते हैं हम ।
तल्ख लहजा हो अगर तो जिंदगी का क्या मजा ,
खुशमिजाजी से कहीं भी घर बना सकते हैं हम ।
चांद तारे और सूरज ना मिले हमको भले,
एक जुगनू से भी दिल रोशन बना सकते हैं हम ।
फूल ही से प्यार करके ये तजरबा भी हुआ ,
कांटो से भी दोस्ताना अब बना सकते हैं हम ।
हम भी वाकिफ हैं किसी एक ऐसे प्यारे शख्स से,
उसी के वास्ते एक नई दुनिया बना सकते हैं हम ।।

सपना जैन
We can steal tears from the eyes of the sad,
Yes, we can make a crying person laugh.
If you have a strong tone then what is the fun of life,
We can make a house anywhere with happiness.
May we not get moon stars and sun,
We can make hearts bright even with a firefly.
This experience happened by falling in love with the flower itself,
Now we can make friends even with thorns.
We are also aware of such a lovely person,
For that we can create a new world.

Sapna Jain

Related posts